HEADLINES


More

गांव तिलपत में हुई महापंचायत, मंदिर की जमीन बेचने का आरोप

Posted by : pramod goyal on : Thursday 19 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 19 अगस्त : ऐतिहासिक गांव तिलपत फरीदाबाद बाबा सूरदास जी की तपोस्थली है। बाबा सूरदास मन्दिर की जमीन जो कि बाबा सूरदास जी ने एक बैरागी परिवार को गुजारा करने के लिए व मन्दिर में सेवा करते रहने के नाम पर दी थी, अब उस बैरागी ने इस बाबा सू


रदास मन्दिर की जमीन को डीलरो को बेच दिया। जिसको लेकर गांव तिलपत के सभी ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वीरवार को इस संदर्भ में बाबा सूरदास मन्दिर ट्रस्ट व गांव तिलपत के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस जमीन को वापस मन्दिर को सौंपे जाने की मांग रखी गई। इस पंचायत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से सैंकड़ों मौजिज व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा को महापंचायत की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव रखा, जिसकोसभी ने एक मत से पारित किया। सभी वक्ताओं ने पं सुरेन्द्र शर्मा बबली महापंचायत के अध्यक्ष से अनुमति लेकर अपने-अपने वक्तव्य रखे। महापंचायत में सर्वसम्मति से 21 लोगों की एक कमेटी बनाई गई, जो इस जमीन की पैरवी करने के लिए कार्य करेगी। इस बैठक का मंच संचालन पं अवनेश शर्मा, पल्ला ने किया। महापंचायत को पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राजेश नागर विधायक, पूर्व विधायक ललित नागर, राम सिंह पूर्व विधायक, पं एल आर शर्मा वजीरपुर, पं ईश्वर नम्बरदार मंझावली, पं राम सिंह नम्बरदार, पं पिंटू सरपंच तिलपत, पं पोहप नम्बरदार, पं राधाचरण, पं हरी सिंह पार्षद, पं रविन्द्र पाराशर जजपा नेता, पं राजबीर नम्बरदार आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर परमानन्द यादव, पं बिसन नम्बरदार वजीरपुर, पं चिरंजीव मवई, पं बुधराम, पं जगराम दिल्ली, पं निर्मल महावतपुर, पं बबल सरपंच देवली, पं वेद प्रकाश निठारी, पं श्री जी नोएडा, पं हर्ष कौशिक पल्ला, पं योगेश, पं शिवकुमार, पं ब्रजगोपाल, पं ललिता प्रसाद, पं बुधराम शास्त्री सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। 

No comments :

Leave a Reply