HEADLINES


More

एनआईटी फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी में समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम के गेट पर अनशन शुरू

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 4 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 वैसे तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के शहरों की लिस्ट में शामिल हो चुका है लेकिन जितनी बदतर हालत फरीदाबाद शहर में है उतनी शायद  स्मार्ट सिटी में न शामिल होने वाले शहर में नहीं होगी ।  यहाँ कहीं गड्ढों में सड़क है तो कहीं जाम है तो कहीं लोगों के घरों सीवर का पानी ओवरफ़्लो होकर घुस रहा है । इसी तरह फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी में  समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । जिससे निजात पाने के लिए पर्वतीया कालोनी इलाके के एक समाजसेवी को अब नगर निगम के गेट के बाहर ही अनशन पर बैठना पड़ा है ।समाजसेवी की माने तो वह इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुका है , लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही ।ब

इसी के चलते अब उन्हें मजबूरन अनशन पर बैठना पड़ा है। समाजसेवी राम सिंह ने बताया कि जब तक उनके इलाके की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक उसका धरना और अनशन जारी रहेगा ।


 यह तस्वीरें फरीदाबाद की है जहाँ सड़क में गढ्ढा है या गढ्ढे में सड़क इसका पता ही नहीं लगाया जा सकता दूसरी तस्वीर इसी गढ्ढो भारी सड़क के चलते लगे लंबे जाम की है और तीसरी तस्वीर में आप देख सकते है कि गंदे पानी के बीच खड़े होकर लोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ऐसी ही कई  समस्याओं से परेशान होकर फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय के गेट पर एनआईटी फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी के रहने वाले लोग धरने पर है जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल है ।  यह लोग  नगर निगम के अधिकारी,  इलाके के विधायक नीरज शर्मा इलाके के वार्ड नंबर पांच की पार्षद ललिता यादव के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों की माने तो उनके इलाके में सीवर ओवरफ्लो की समस्या सबसे ज्यादा है जिसके चलते बरसात तो क्या बरसात से पहले भी सीवर का पानी उनके घरों में घुसता है और अब बरसात के दिनों में तो उन्हें और भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।  समाजसेवी राम सिंह ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है बल्कि  इसे कई वर्ष बीत चुके हैं । राम सिंह ने बताया यहां पर इलाके के पार्षद बदले हैं , विधायक बदले हैं , इलाके के अधिकारी बदले हैं लेकिन उनके इलाके के हालात नहीं बदले  
है। उन्होंने बताया कि इन हालातों को बदलने को लेकर इलाके के लोग न केवल विधायक ,पार्षद, मंत्री अधिकारी बल्कि मुख्यमंत्री तक को ट्वीट के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात निकला है।  जिसके चलते अब उन्हें मजबूरन नगर निगम के गेट पर अनशन पर बैठना पड़ रहा है। राम सिंह ने बताया कि उनके अनशन का आज दूसरा दिन है लेकिन जब तक इलाके की समस्या समाप्त नहीं हो जाएगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। वहीं उन्होंने वार्ड नंबर पांच के पार्षद ललिता यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि  4 साल से ज्यादा का समय बीत चुका हैं लेकिन पार्षद ने जीतने के बाद उनके इलाके की ओर मुड़कर नहीं देखा । इसलिए इलाके के लोग इस बार उनको वोट नहीं देंगे।

No comments :

Leave a Reply