HEADLINES


More

जिला प्रशासन और जेजेपी यूथ के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 4 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 जिला प्रशासन और जेजेपी यूथ द्वारा एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर फरीदाबाद के नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने टॉस करके शुरुआत की। वहीं नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने भी क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की तरफ से अपनी भी पारी खेली।

मैच खत्म होने के बाद यशपाल यादव ने बताया कि मानसिक तनाव और शारीरिक चुस्ती-फुर्ती के लिए जीवन में खेल का होना बहुत जरूरी है। खेल में यह मायने नहीं रखना चाहिए कि कौन जीता या कौन हारा। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा अपना बेस्ट दिखाया है, ऐसे युवाओं को खेलों में अपनी रुचि ज्यादा से ज्यादा दिखानी चाहिए। जिससे खेल के प्रति उनकी रुचि बड़े। इस लिए सभी के जीवन में किसी भी तरह का एक खेल होना बहुत जरूरी है।

वही जेजेपी यूथ 

की टीम के लीडर नलिन हुड्डा ने बताया कि बेशक वे इस मैच में जीत गए हो लेकिन उनका जितना इतना महत्व नहीं रखता। यह क्रिकेट मैच लोगों की भागदौड़ और व्यस्त जिंदगी में कुछ पल का रेस्ट देने के लिए रखा गया है। इसीलिए इस खेल में हार-जीत उनके लिए मायने नहीं है यह मैच कोई भी जीते हमें इससे कोई फर्क नही पड़ता। आज हमारे देश में खेलों को महत्व दिया जा रहा है, इसीलिए जो नए युवा है उन्हें एक मोटिवेशन देने के लिए इस मैच को रखा गया और आज यह में जिला प्रशासन और जेजेपी यूथ टीम ने इस मैच को खेला। जिस तरह सभी युवाओं टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्हें देख और भी युवा इसे प्रोत्साहित होंगे और खेलों में आगे बढ़ेंगे।

No comments :

Leave a Reply