HEADLINES


More

जरूरतमंदों की मदद के लिए मानव सेवा समिति ने बनाया "एमएसएस ब्लड डोनेशन सेल"

Posted by : pramod goyal on : Friday, 20 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति ने एफएमडीए द्वारा फरीदाबाद स्थित सभी ब्लड-बैंकों को एक केन्द्रीय सॉफ्टवेयर से जोड़ देने के फैसले का स्वागत किया है। समिति का कहना है कि इससे जरूरतमंदों को जल्दी ब्लड यूनिट मिलने में आसानी होगी। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व चेयरमैन अरुण बजाज ने कहा है कि मानव सेवा समिति अपनी स्थापना से लेकर अब तक रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंदों के लिए


ब्लड यूनिट ब्लड बैंकों को मुहैया कराती रही है। यह पुण्य कार्य आगे लगातार चलता रहे और समिति के "एमएसएस ब्लड डोनर क्लब" में अधिक से अधिक रक्त वीर रत्न जुड़ें, इसके लिए समिति ने एक "एमएसएस ब्लड डोनेशन सेल" बनाया है, जिसके संयोजक मंडल में बी आर सिंगला, अमर बंसल, केदारनाथ अग्रवाल, संदीप राठी, नवीन पसरीजा को शामिल किया गया है। समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने कहा है कि समिति का यह एमएसएस ब्लड डोनेशन सेल सभी ब्लड-बैंक में उपलब्ध सभी ग्रूप के ब्लड यूनिट की संख्या का अपडेट रखेगा। जरूरतमंदों को आसानी से ब्लड यूनिट मिल सके, इसकी व्यवस्था करेगा और समिति की ओर से तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का कार्य करेगा। समिति ने एफएमडीए से कहा है कि वह ब्लड बैंकों द्वारा जरूरतमंदों को और ब्लड डोनरों को प्रति यूनिट ब्लड देने का सरकारी रेट तय करे।

No comments :

Leave a Reply