HEADLINES


More

फरीदाबाद में विकास पानी की तरह बह रहा है -------!

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में विकास पानी की तरह बह रहा है ------. जी हा हम उस विकास की बात कर रहे है, जिसका गुणगान बार बार भाजपा के मंत्री और नेता करते हुए थकते नहीं है। फरीदाबाद की शायद ही कोई सड़क ऐसी होगी, जो टूटी ना हो और उस पर जल भराव न होता हो। एनआईटी से लेकर ओल्ड फरीदाबाद हो या फिर पाश कहे जाने वाले सैक्टर और बल्लभगढ़ सभी जगह थोड़ी सी बरसात में इस कदर जल भराव हो जाता है कि वाहन तो क्या पैदल भी निकलना मुश्किल हो जाता है।  उपर से सड़को पर बने गड्डे हादसों को न्यौता देते नजर आते है। पानी निकासी का कोई प्रावधान न होने से नालियों और सीवर का गन्दा पानी भी सड़को पर आ जाता है।  जिससे बिमारिया फ़ैल रही है। सेक्टरों में अधिकांश सड़के खुदी पड़ी है, जिसके कारण जाम भी लगा रहता है। अंदरूनी सड़को की बात छोड़ भी दी जाये तो नेशनल हाइवे की सड़के भी जल भराव से बंद हो जाती है। अच्छे प्रबंधन की कमी के कारण नई सड़के तो बन जाती है, लेकिन जो सड़के पहले से गड्डा ग्रस्त है, उनकी सालों तक मुरमत्त नहीं हो पाती है। 


No comments :

Leave a Reply