HEADLINES


More

सिंघराज अधाना ने पैराओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर बल्लबगढ का नाम दुनिया मे ऊंचा किया - मूलचन्द शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 31 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ  विधानसभा के ऊँचा गांव निवासी सिंघराज अधाना ने पैराओलंपिक में  10 मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर बल्लबगढ का नाम दुनिया मे ऊंचा किया है।  हरियाणा के परिवहन मंत्री ने ट्विट कर सिंघराज को बधाई दी है। चंडीगढ़ होने के कारण परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने सिंघराज अधाना के घर पहुँचकर उनके परिजनों को दी बधाई। शूटर सिंघराज के पिता श्री प्रेम सिंह अधाना को शॉल भेंट और पुष्प गुच्छ भेंट कर दी बधाई, श्री टिपर चंद शर्मा ने कहा कि


आज सिंघराज अधाना ने बल्लबगढ का नाम पूरी दुनिया मे ऊँचा किया है और उन्हें आशा है कि आगामी स्पर्धा में सिंघराज 50 मीटर में गोल्ड जीतेंगे। इस अवसर पर सिंघराज  के पिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके बेटे की मेहनत रंग लाई है और वह हमेशा देश का नाम  ऊँचा करता रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया। इस मौके पर  सी एम विंडो शिकायत समिति बल्लबगढ के संयोजक पारस जैन, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, योगेश शर्मा, परिवहन मंत्री के पीआरओ जोगेंद्र रावत ,सतीश अधाना और ऊँचा गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply