बल्लभगढ़ - फरीदाबाद। स्वास्थय के साथ कुछ लोग खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे लोग ना तो स्वय मच्छर पनपने के लिए कोई कारवाही करते है और न स्वास्थय विभाग के कर्मचारिओं को करने देते है। ऐसा ही एक मामला बल्लभगढ़ की भूदत कॉलोनी के पास पीपल के पैड के नीचे बनाई गई प्याऊ को लेकर सामने आया है। प्याऊ के घडो में मच्छर का लारवा मिलने के बाद भी प्याऊ न हटाने और ना ही उनका पानी बदलने पर एक युवक उस समय अड़ गया, जब स्वास्थय विभाग के कर्मचारिओं ने बरसात के मौसम मच्छरों से होने वाली बिमारिओ के बारे में अवगत कराते हुए उसे ऐसा करने को कहा। मुकेश नामक इस युवक ने न केवल स्वास्थय कर्मचारिओं के साथ बदसलूकी की, बल्कि डी सी वहां बुलाने की बात कहते हुए बाद में गुस्से में पानी के घड़ो को जमीन पर पटक कर तोड़ डाला। बरसाती मौसम में डेंगू और मलेरिआ जैसी बिमारिओं को फ़ैलाने वाले मछर जमा पानी में ही पैदा होते है। इसलिए स्वास्थय विभाग पानी जमा ना होने देने के लिए जहां बार बार लोगो से अपील कर रहा है , वही स्वास्थय विभाग के कर्मचारी भी मोके पर जाकर इस बात की ताकीद कर रहे है कि कहीं जमा पानी में मच्छर का लारवा तो नहीं पनप रहा है। लेकिन कुछ लोग इसमें भी बाधक बन रहे है।
स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रहे है कुछ लोग, मच्छर का लारवा मिलने के बाद भी प्याऊ न हटाने पर अड़ा
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday, 23 August 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :