HEADLINES


More

सरकार यह स्पस्ट करे की कम्पनी बनाने की मांग किस की है - नरेश कुमार शास्त्री

Posted by : pramod goyal on : Saturday 14 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 रोहतक 14 अगस्त 2021 (         ) सरकार शहरी स्थानीय निकायों, फायर ब्रिगेड में ठेका प्रथा,आउटसोर्सिंग, अनुबंधित, वर्क आउटसोर्स डोर टू डोर ओ. एन्ड एम. के हज़ारों कर्मचारियों को विभाग के रोल पर कर पक्का करने की नीति बनाने की बजाय सरकार कम्पनी के माध्यम से रख कर कर्मचारियों को कभी पक्का नही करना चाहती है।सरकार पर यह आरोप आज शहीद मदन लाल धींगड़ा समुदायक भवन में ठेका प्रथा,आउटसोर्सिंग,अनुबंधित,


वर्क आउटसोर्स,  ओ.एंड  एम. के कर्मचारियों की राज्य स्तरीय कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए लगाया । श्री शास्त्री ने सरकार से सवाल करते हुये  कहा कि सरकार यह स्पस्ट करे की कम्पनी बनाने की मांग किस की है,उन्होंने सरकार से पूछा क्या विभाग के रोल पर लगे कर्मचारियों तथा भिन-भिन प्रकार के ठेको मे लगे  कर्मचारियों को पक्का करने के लिए नीति बनाएगी या नही या कम्पनी के नाम पर आजीवन कच्चा ही रखा जाएगा। उन्होंने सरकार से अग्निशमन विभाग के वेतन व अन्य खर्चो के लिए जारी किए गए 77 करोड़ रुपये की राशी को अग्निशमन विभाग के खाते में डाला जाए ताकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का वेतन ट्रेजरी से मिल सके। संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री,उप प्रधान राजेंद्रसिन्द,  सुभाष गुस्सर, उपमहासचिव सुनील चिंडालिया,मुख्य संगठनकर्ता राजेश बागड़ी ने सरकार की वायदा खिलाफ के खिलाफ आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि अगामी 17 अगस्त को प्रदेश के  सभी शहरों में हाथो में काले झण्डे लेकर रोष प्रदर्शन करेंगे, 24 व 25 अगस्त को सभी  पालिका, परिषदों व निगमो के समक्ष 12-12 घन्टे की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे,यदि सरकार ने इसके बाद भी 25 अप्रेल व 17 अगस्त  के समझौतों में मानी गई मांगो कोरोना से जान जाने पर 50 लाख रुपये विशेष आर्थिक सहायता राशि व नोकरी देने, 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने व ठेका प्रथा समाप्त कर,सभी चथुर्थ व तृतिय श्रेणी तथा सफाई,सीवर व फायर के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, फायर के 1366 ड्राइवरों व फायर मैनो को 2268 फायर ऑपरेटरों के पदों पर समायोजित अग्निशमन दल आपातकालीन सेवा विभाग राजस्व विभाग में शामिल  न करने, के पापा आउटडोर्सी अनुबंधित वर्कआउट ग्रामीण सफाई कर्मचारीयो का वेतन 24 हजार करने,  सफाई के कार्य को राष्ट्रीयश्रम घोषित करो , सफाई कर्मचारियों तथा सीवर मैनो को तृतीय श्रेणी का वेतन दो तथा तृतीय श्रेणी के पदों पर पदौन्नति करो, सभी तृतीय व चथुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दो या  आवासीय कॉलोनियों का निर्माण करो, 
करने, पुरानी पेंशन बहाल करो,सहित मांगो को पूरा नही किया तो पालिका,परिषदों व निगमो के 40 हजार  कर्मचारी 27 अगस्त को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करेंगे । संघ नेताओं ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सरकार ने यदि इससे सबक लेकर भी कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो पालिका, परिषद व निगमो तथा फायर के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए फैसला करेंगे।

  कन्वेंशन में अन्य के अलावा कर्मी नेता संघ के राज्य सचिव नरेश मलक्ट,शारदा देवी, परषोत्तम दानव, राजीव खत्री, केंद्रीय कमेठी की नेता कमला, नन्ही देवी,रमेश चिंडालिया, जयप्रकाश, रोहतक के नेता संजय विडलन, अशोक  सरवन बोहत, आदि  उपस्थित  थे ।

No comments :

Leave a Reply