HEADLINES


More

घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में 25 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 18 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

आम आदमी को चारों ओर से घेरती महंगाई के बीच जेब पर एक और मार पड़ी है. इस महीने भी घरेलू LPG सिलिंडर (liquefied petroleum gas cylinder) के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इंडस्ट्री के सूत्रों से जानकारी मिली है कि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में 25 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ोतरी सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले दोनों ही कैटेगरी के सिलिंडरों के लिए हुई है. नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएंगी. इसके पहले 1 जुलाई को भी कुकिंग गैस का सिलिंडर 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर महंगा हुआ था. 

नई कीमतों के बाद 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में अब 859.50 रुपये होगी. मुंबई में भी उपभोक्ताओं को इसी कीमत पर सिलिंडर खरीदना होगा. मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा महंगा सिलिंडर कोलकाता में है. 

बता दें कि दिल्ली में साल 2021 की शुरुआत में कुकिंग गैस सिलिंडर की कीमत कुछ 694 रुपये प्रति सिलिंडर थी, लेकिन आठ महीनों की बढ़ोतरी के बाद एक सिलिंडर 165 रुपये महंगा हो गया है.


No comments :

Leave a Reply