HEADLINES


More

राष्ट्रीय बाल बहादुरी परुस्कार 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त जितेंद्र यादव

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 18 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 अगस्त। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद जितेंद्र यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ तथा जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषदनई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार 2021 प्रदान किए जाएंगे।

  उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिस बच्चे ने जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2021 दौरान कोई भी साहस पूर्ण व बहादुरी का कार्य किया होविशेषकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन वर्ष से 18 वर्ष के बीच होवह अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन एन आई टी नजदीक बस स्टैंड फरीदाबाद में जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र www.iccw.co.in से प्राप्त किया जा सकता है आवेदन पत्र तथा शर्तो हेतू कार्यालय या ई मेल dccwfbd@gmail.com पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

   नरेन्द्र मलिक जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद ने बताया कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9953544735 व 7982590210 पर सम्पर्क कर सकते है।


No comments :

Leave a Reply