HEADLINES


More

11 हजार 111 किलोमीटर साइकिल यात्रा पूरी करने के बाद घर लौटे गणेश भौंडे को मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी बधाई

Posted by : pramod goyal on : Monday, 16 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (बल्लभगढ़),16 अगस्त। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी गणेश भौंडे महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर और जम्मू से वापिस मुंबई और फिर फरीदाबाद अपने घर पहुँचने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। गणेश भौंडे ने यह साइकिल यात्रा 13 जुलाई को 11हजार 111 किलोमीटर पूरी करने के बाद आज सोमवार को  हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय में पहुँचे। इस मौके पर गणेश भोंड़े ने बताया कि वह महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर  और जम्मू से वापिस मुंबई और फिर फरीदाबाद अपने घर पहुँचा है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा मिलने ले लिए आया है ।

इस मौके पर गणेश भोंड़े को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने  गुलदस्ता भेंट कर उसकी सफल यात्रा पर बधाई दी।

स्थानीय एसजीएम नगर के रहने वाले गणेश भोंड़े ने 1 मई 2021 से कोरोना मुक्ति का संदेश और पर्यावरण बचाव के साथ साथ साइकिल का महत्व लेकर अपने पैतृक गांव महाराष्ट्र के वाडेगाव से शुरू की थी।


No comments :

Leave a Reply