HEADLINES


More

सांसे मुहिम के द्वारा लगाए गए 100 पौधे - जसवंत पवार

Posted by : pramod goyal on : Friday, 20 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवार के द्वारा चलाई गई सांसे मुहिम के अंतर्गत शहर में मानसून की दस्तक के बाद से पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम तेजी से चल रहा है

 इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए

आज सांसे मुहिम के द्वारा गांव चंदावली के राजकीय कन्या विद्यालय और आईएमटी मैं कई कंपनियों के अंदर पौधारोपण कर 100 पौधे लगाए गए सांसे मुहिम के द्वारा यह पौधारोपण गांव चंदावली से अमर रघुवंशी की देखरेख में किया गया

 पौधा रोपण करते समय राजकीय कन्या विद्यालय चंदावली के प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पेड़ है तो मनुष्य का जीवन सुरक्षित है और जब हमें शुद्ध वायु मिलेगी तो हम कई तरह की बीमारियों से भी बच सकते हैं इसलिए हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु व सुंदर वातावरण दे सकें
 इस मौके पर सांसे महिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि सांसे मुहिम का एक ही लक्ष्य की हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाएं और उसे वृक्ष बनाए वह यह पौधा अपने जन्मदिन पर, किसी खुशी के मौके पर, शादी की सालगिरह पर,  किसी की याद में भी लगा सकते हैं जिससे कि वह पौधा एक यादगार निशानी के तौर पर हमेशा जिंदा रहेगा, सांसे मुहिम का स्कूल में पौधारोपण करने का यही मकसद था कि जो बच्चे और बच्चियां स्कूल में पढ़ती है उनको एक स्वच्छ, सुंदर और अच्छा वातावरण मिल सके
 इस मौके पर पौधारोपण मैं प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह, श्रीमती रुचि गर्ग, श्रीमती संतोष,श्री मोहन झा, श्री चंद्रजीत, अमर रघुवंशी, युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवार मौजूद रहे

No comments :

Leave a Reply