HEADLINES


More

जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर काम करने के लिए बाल्मीकि अम्बेडक़र शिक्षा मिशन संस्था की सार्वजनिक घोषणा

Posted by : pramod goyal on : Sunday 4 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 4 जुलाई। एनआईटी स्थित बाल भवन परिसर में फरीदाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरूग्राम, पलवल, रेवाड़ी, मेवात, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, सोनीपत से आए बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज में शिक्षा के महत्व को समझते हुए व समाज में जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर काम करने के लिए बाल्मीकि अम्बेडक़र शिक्षा मिशन संस्था की सार्वजनिक घोषणा की गई। जिसमें राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों


को नियुक्ति पत्र देकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई।

उपरोक्त बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चंडाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील लौहट, राष्ट्रीय प्रैस प्रवक्ता सौरभ वाल्मीकि, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बैनीवाल, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मनोज बालगुहेर, फरीदाबाद जिलाध्यक्ष जयपाल बैनीवाल, पलवल जिलाध्यक्ष जगदीश बैनीवाल को नियुक्त किया गया।
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चंडाल ने कहा कि समाज को उन्नति करने के लिए शिक्षा के अलावा और कोई दूसरा हथियार नहीं है। दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बैनीवाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग को शिक्षा की सख्त जरूरत है। हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मनोज बालगुहेर ने कहा कि बाल्मीकि अम्बेडक़र शिक्षा  मिशन समाज में फैली अंधविश्वास, अनपढ़ता व नशाखोरी जैसी कुरीतियों को दूर करेगें। फरीदाबाद जिलाध्यक्ष जयपाल बैनीवाल ने कहा कि समाज के जिन जरूरतमंद बच्चों ने आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ दी है। अभियान चलाकर उनको बाल्मीकि अम्बेडक़र शिक्षा मिशन दोबारा शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगा व पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता लाएगा।
जिला उपाध्यक्ष फरीदाबाद विशाल पारछा ने कहा कि हम समाज में बहन-बेटियों का सशक्तिकरण व स्वावलम्बी बनाने में मदद करेगें ताकि तो आत्मनिर्भर बन सकें।
आज आयोजित इस बैठक में मनोज बालगुहेर, राधे बाल्मीकन, अमित बैनीवाल, अमित मेघनाद, हरि पहलवान, सोनू पहलवान, अमित तुषामढ़, सूरजभान, राजेन्द्र राजरौयिा, सुनील बैनीवाल, अमित खैरालिया, सुनील सारसर, सुरेश महरौलिया, कुलदीप (सोना), मुकेश बाल्मीकि, जीतन, सुशील आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply