HEADLINES


More

फरीदाबाद की नीमका जेल हुई पानी पानी, जेल में घुसा सीवर का पानी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद की नीमका जेल हुई पानी पानी जेल में घुसा सीवर का गंदा पानी । जी हाँ बता दे फरीदाबाद की नीमका जेल में फरीदाबाद के अलावा आसपास के जिले के कैदियों को रखा जाता है लेकिन यहां रह रहे कैदियों के साथ साथ जेल में रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी इस बरसात में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जेल के पास से गुजर रहा सीवर का गंदा पानी अब जेल में घुस रहा है जिसके चलते यहां  कैदियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी भारी दिक्कतें हो रही है इतना ही नहीं उन्हें तो यहाँ निकलने वाले सांप और बिच्छुओं का भी काफी खतरा है ऐसे में जेल प्रशासन अब गुहार लगा रहा है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाए ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिले।


 यह तस्वीरें फरीदाबाद के तिगांव स्थित नीमका जेल की है इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार जेल में रहने वाले पुलिसकर्मी जेल में भरे सीवर के गंदे पानी को एक पंपिंग सेट के माध्यम से जेल से बाहर निकाल रहे हैं। यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस बरसात में उन्हें जेल के अंदर घुसने वाले सीवर के पानी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि सीवर का पानी उनकी कैंटीन तक पहुंच गया है जिसके चलते उन्हें खाना बनाने और बर्तन धोने में भी भारी परेशानी हो रही है। पुलिसकर्मियों के मुताबिक इसकी शिकायत जेल के सुपरिडेंट कई बार संबंधित विभाग से कर चुके हैं।  लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है वे चाहते हैं कि जल्दी समस्या का समाधान कराया जाए ताकि यहाँ रहे कैदियों और पुलिसकर्मियों को इस समस्या से निजात मिले।

No comments :

Leave a Reply