HEADLINES


More

लगातार 3 वारदातों से गुस्साये व्यापारियों ने विरोध जताते हुए सौंपा पुलिस को ज्ञापन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 28 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

  बल्लभगढ के मैन बाजार में बीते कुछ दिनों में हुई वारदातों से नाराज व्यापारियों ने आज बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपना मांगपत्र पुलिस को सोंपा। मौंके पर पहुंचे एसीपी मौजीराम और थाना प्रभारी ने मांगपत्र लेते हुए व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वो बाजार में पुलिस की गस्त बढायेंगे, सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे और हाल ही में हुई


3 वारदातों को सुलझायेंगे।

 बल्लभगढ मुख्य बाजार के व्यापारी इन दिनों डर के साये में अपना व्यापार कर रहे हैं और डरें भी क्यों न पिछले कुछ ही दिनों में एक एक करके 3 बडी वरदातों को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम जो दिया है, बडी बात तो यह है कि ये तीनों वारदातें पुलिस चौकी और थाने से करीब 100 - 200 मीटर की दूरी पर ही हुई हैं, सरेआम एक व्यापारी पर गोली चला दी गई, किसी से गन पॉईट पर लूट कर ली गई। हलांकि इन वारदातों के बाद पुलिस आयुक्त ने एक्शन लेते हुए सीटी  थाना प्रभारी और एसीपी दोनों का तबादला कर दिया। इसके बावजूद भी व्यापारियों का गुस्सा सातवे आसमान पर है जिसके चलते व्यापारियों ने आज बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के लिये विरोध प्रदर्शन किया और अपनी सुरक्षा से संबंधित मांगपत्र भी सोंपा।

वहीं देर रात को चार्ज संभालने वाले एसीपी मौजीराम और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वो पुलिस की गस्त बढायेंगे, बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे और बीते दिनों हुई तीनों वारदातों को सुलझाने की कोशिश करेंगे।

No comments :

Leave a Reply