HEADLINES


More

पालिकाओं, नगर परिषदो एवं नगर निगमों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी तथा सीवर, सफाई कर्मचारियों व फायर विभाग में लगे ठेका कर्मचारियों का ठेकेदार कर रहे हैं जमकर शोषण

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 27 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 27 जुलाई -


प्रदेश की पालिकाओं, नगर परिषदो एवं नगर निगमों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी तथा सीवर , सफाई कर्मचारियों व फायर विभाग में लगे ठेका प्रथा कर्मचारियों का ठेकेदार कर रहे हैं जमकर शोषण। विभिन्न पालिकाओ, परिषदों और नगर निगमों में ठेकों का नवीनीकरण होने के बाद पुराने कर्मचारियों की छटनी, डीसी रेट से कम वेतन देना, तथा ईएसआई, ईपीएफ का पैसा काट कर कर्मचारियों के खातों में जमा ना करके सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त नारे को धता बता रहे हैं ठेकेदार। यह बात आज नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य स्तरीय जन जागरण अभियान के तहत नगर निगम फरीदाबाद बल्लभगढ़ जोन सेक्टर 25 जल घर, आदर्श कॉलोनी स्थित शहीद गुलाब सिंह सैनी कम्युनिटी सेंटर, तिगांव रोड स्थित बूस्टिंग स्टेशन, तथा बल्लमगढ़ कार्यालय में कर्मचारियों की आयोजित की गई आम जन सभाओं  को संबोधित करते हुए संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कही जन जागरण अभियान मैं संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के केंद्र कमेटी के नेता सुभाष फेटमार,  संघ के जिला प्रधान गुरचरण खांडिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालवीर बालगोहेर भी शामिल थे। श्री शास्त्री ने कहा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 40 हजार कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज द्वारा कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रित को 50 लाख रुपये देने व मृतक केआश्रित को नोकरी देने , 4 हजार जोखिम भत्ता देने, सफाई कर्मचारी, सफाई दरोगा, सीवर मैन, हेड सीवरमैन व अन्य सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने, ठेका प्रथा समाप्त करने सहीत अन्य मांगों पर सहमति जताते हुए कर्मचारियों की ओर से वकील बनकर मुख्यमंत्री से पैरवी कर मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एक भी मांग को पूरा नहीं करवा सकें इसलिए प्रदेश की पालिका, परिषद और नगर निगमों के कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। और कर्मचारियों ने आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी अब ये कर्मचारी 30 जुलाई को सभी पालिकाओं के सचिवों, नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों तथा नगर निगमो के आयुक्तों के कार्यालयों पर उल्टी झाड़ू कर प्रदर्शन करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज  के नाम आंदोलन का नोटिस तथा मांग  सौंपेंगे।यदि सरकार ने 16 अगस्त तक मानी गई मांगों के पत्र जारी नहीं किए तथा मांग पत्र में वर्णित मांगों पर  कर मांगों का समाधान नहीं किया तो कर्मचारी आगामी 17 अगस्त को हाथों में काले झंडे लेकर हरियाणा  प्रदेश के सभी 90 शहरों में सड़कों पर उतर कर सरकार की वादाखिलाफी, विश्वासघात के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात 27 अगस्त को 57 नगर पालिकाओं, 19 नगर परिषदों तथा 10 नगर निगमों के 40 हजार  कर्मचारी 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर कामकाज ठप करेंगे। सरकार ने यदि इसके बाद भी मांगों का समाधान नहीं किया तो नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला करने के लिए मजबूर होगा ।फरीदाबाद 27 जुलाई 2021

प्रदेश की पालिकाओं, नगर परिषदो एवं नगर निगमों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी तथा सीवर , सफाई कर्मचारियों व फायर विभाग में लगे ठेका प्रथा कर्मचारियों का ठेकेदार कर रहे हैं जमकर शोषण। विभिन्न पालिकाओ, परिषदों और नगर निगमों में ठेकों का नवीनीकरण होने के बाद पुराने कर्मचारियों की छटनी, डीसी रेट से कम वेतन देना, तथा ईएसआई, ईपीएफ का पैसा काट कर कर्मचारियों के खातों में जमा ना करके सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त नारे को धता बता रहे हैं ठेकेदार। यह बात आज नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य स्तरीय जन जागरण अभियान के तहत नगर निगम फरीदाबाद बल्लभगढ़ जोन सेक्टर 25 जल घर, आदर्श कॉलोनी स्थित शहीद गुलाब सिंह सैनी कम्युनिटी सेंटर, तिगांव रोड स्थित बूस्टिंग स्टेशन, तथा बल्लमगढ़ कार्यालय में कर्मचारियों की आयोजित की गई आम जन सभाओं  को संबोधित करते हुए संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कही जन जागरण अभियान मैं संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के केंद्र कमेटी के नेता सुभाष फेटमार,  संघ के जिला प्रधान गुरचरण खांडिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालवीर बालगोहेर भी शामिल थे। श्री शास्त्री ने कहा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 40 हजार कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज द्वारा कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रित को 50 लाख रुपये देने व मृतक केआश्रित को नोकरी देने , 4 हजार जोखिम भत्ता देने, सफाई कर्मचारी, सफाई दरोगा, सीवर मैन, हेड सीवरमैन व अन्य सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने, ठेका प्रथा समाप्त करने सहीत अन्य मांगों पर सहमति जताते हुए कर्मचारियों की ओर से वकील बनकर मुख्यमंत्री से पैरवी कर मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एक भी मांग को पूरा नहीं करवा सकें इसलिए प्रदेश की पालिका, परिषद और नगर निगमों के कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। और कर्मचारियों ने आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी अब ये कर्मचारी 30 जुलाई को सभी पालिकाओं के सचिवों, नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों तथा नगर निगमो के आयुक्तों के कार्यालयों पर उल्टी झाड़ू कर प्रदर्शन करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज  के नाम आंदोलन का नोटिस तथा मांग  सौंपेंगे।यदि सरकार ने 16 अगस्त तक मानी गई मांगों के पत्र जारी नहीं किए तथा मांग पत्र में वर्णित मांगों पर  कर मांगों का समाधान नहीं किया तो कर्मचारी आगामी 17 अगस्त को हाथों में काले झंडे लेकर हरियाणा  प्रदेश के सभी 90 शहरों में सड़कों पर उतर कर सरकार की वादाखिलाफी, विश्वासघात के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात 27 अगस्त को 57 नगर पालिकाओं, 19 नगर परिषदों तथा 10 नगर निगमों के 40 हजार  कर्मचारी 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर कामकाज ठप करेंगे। सरकार ने यदि इसके बाद भी मांगों का समाधान नहीं किया तो नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला करने के लिए मजबूर होगा ।ये हैं मांगें-:  ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई कर्मचारियों, सीवर मैनो  को विभाग के रोल पर करने तथा समान काम समान वेतन देने, 2 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी ठेका प्रथा,आउटसोर्सिंग, दैनिक भोगी, तथा अन्य कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सफाई एवं सीवर  के कार्य को राष्ट्रीय श्रम घोषित कर सफाई कर्मचारी व सीवर मैनो को तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के समान वेतन  देने व तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति करने, डीए का 18 माह का एरियर देने,डोर टू डोर, वर्क आउटसोर्स, ओ एन्ड एम, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व अन्य ठेको में लगे सीवर व सफाई कर्मचारियों को 24 हजार रुपये वेतन देने तथा प्रति वर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने, डीए बहाल करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने तथा 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 के समझौते के अनुसार कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रितों को 50 लाख रुपये विशेष आर्थिक सहायता राशि देने, 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने!

 जन जागरण अभियान के तहत की गई कर्मचारियों की आम सभाओं में अन्य के अलावा कर्मी नेता श्री नंद दशरथ, जयसिंह,अशोक, ढकोलिया, सोमपाल झजोटिया, बल्लू चिंडालिया, नरेश भगवाना, जगनी, जितेन्द्र छाबड़ा, सूरज आदि भी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply