HEADLINES


More

एक पौधा शहीदों के नाम मुहिम के तहत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कला में पौधारोपण

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 27 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 27 जुलाई एक पौधा शहीदों के नाम मुहिम के तहत आज राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कला में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं द्वारा पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया उसके बाद  छात्रों द्वारा पौधे लगाए गए। जिसमे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश गुप्ता जी,  किसान संघर्ष समिति के महासचिव सत्यपाल नरवत, समाज सेवी कमल सिंह, चंद्र सिंह, जितेंद्र, रणबीर सिंह, दुलीचंद, किसनसिंह,  भाजपा नेता राकेश नरवत, और जजपा नेता पवन सिंह, मास्टर  संसदपाल व स्कूल के कोच सतीश नरवत द्वारा पौधा रोपण का कार्य किया गया । इस शुभ अवसर पर सत्यपाल नरवत व राके


श नरवत द्वारा पौधे वितरित किए गए और सत्यपाल नरवत ने कहा कि सभी को एक-एक पौधा शहीदों के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए । इससे हमें उन शहीदों की याद ताजा बनी रहेगी।  जिन्होंने हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और दूसरा जितने अधिक पौधे लगेंगे हमे ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी तथा वातावरण में प्रदूषण कम होगा। सभी के सहयोग से गांव के अस्पताल में सचिवालय में धर्मशाला में भी पौधारोपण का कार्य किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply