फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि सरे बाजार दुकानों में घुसकर कर न केवल दुकानदारों को धमकी दी जा रही है, बल्कि हमला करने के प्रयास भी हो रहे है। ऐसा ही एक मामले में जब नौकरी पर रखने से मना पर युवक ने दुकानदार पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। अगर दुकानदार फुर्ती ना दिखता तो आरोपी अपने मकसद में कामयाब हो जाता। मोहना रोड गुप्ता होटल के पास मंगला टाइल्स के मालिक अमित मंगला की दुकान पर संजीव नामक व्यक्ति नौकरी करता था, जो 6 माह पहले नौकरी छोड़ कर चला गया। नशे का आदि संजीव कल रात अमित की दुकान पर आया पुन नौकरी पर रखने की मांग की। लेकिन दुकानदार अमित मंगला ने उसे पुन नौकरी पर रखने से मना कर दिया। इस पर वह पहले तो वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद ही संजीव वहां फिर आ धमका। संजीव ने अपने साथ लाई हुई बोतल से दुकानदार अमित और वहां बैठे अन्य व्यक्ति पर पेट्रोल डाल दिया। संजीव ने आग लगाने के लिए माचिस निकली ही थी कि दुकानदार ने भागकर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह वहां से धमकी देते हुए भाग गया। दुकानदार अमित मंगला ने घटना की लिखित शिकायत आदर्श नगर थाने में दे दी है।
नौकरी पर रखने से मना किया तो दुकानदार पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया
Posted by :
pramod goyal
on :
Saturday, 31 July 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :