HEADLINES


More

पौधा लगाने से ज्यादा पुण्य उसको वृक्ष बनाने में ,,, प्रक्रुथी ट्रस्ट

Posted by : pramod goyal on : Saturday 31 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पौधारोपण कार्यक्रम जारी रखते हुए शनिवार को मानव सेवा समिति व  प्रक्रुथी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सरकारी स्कूल सेक्टर-9 के प्रांगण में स्थित मानसिक विकलांग कें

द्र में आयोजित इस कार्यक्रम में 25 फलदार, छायादार व फूल वाले पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रक्रुथी ट्रस्ट की संस्थापक चेयरमैन रमा सरना व मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम की सफलता तभी सार्थक है जब लगाए गए पौधे आगे हरे भरे वृक्ष बने। इसके लिए इनकी निरंतर सुरक्षा व देखभाल बहुत जरूरी है। तभी पौधा लगाने का पुण्य मिलता है। कार्यक्रम में मौजूद महासचिव सुरेंद्र जग्गा, अन्य पदाधिकारी अरुण बजाज, अमर बंसल, उषा किरण, कोमल सरना, कैलाश चंद शर्मा, अनूप गुप्ता, विवेक सरना, अरुण आहूजा, संजीव शर्मा, विनीता गुप्ता, सुष्मिता, रेनू, मोनिका, सेजल ने लगाए गए इन पौधों को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। रमा सरना ने कहा है कि इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम 15 अगस्त तक जारी रखे जाएंगे।

No comments :

Leave a Reply