HEADLINES


More

पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत जवान के 7 वर्षीय लापता पुत्र को ढूंढ परिजनो को सोंपा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 6 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः* कुछ बच्चे खेल खेल मे निकल जाते, ऐशे लापता होने वालो  की लिस्ट रोजाना जितनी लंबी होती जा रही है, लापता को ढूँढ निकालने में फरीदाबाद पुलिस की रणनीति उतनी ही अव्वल साबित हो रही है।


बात कल शाम 8 बजे की है। सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत एक पिता अपने 7 वर्षीय पुत्र के अचानक गायब होने पर परेशान होकर  शिकायत लेकर पल्ला थाने पहुँचा। 

उन्होंने बताया कि वे सिक्किम की राजधानी गंगटोक से एक दिन पूर्व स्थानांतरित होकर दिल्ली आये हैं। यहाँ चौहान कॉलोनी फरीदाबाद में अपने बड़े भाई के घर परिजनों से मिलने आया था कि शाम 7 बजे के बाद उनका 7 वर्षीय पुत्र घर के बाहर से अचानक गायब हो गया।

थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए प्रधान सिपाही संजय के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने कठिन परिश्रम करने के बाद आखिरकार एक घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात पल्ला क्षेत्र में स्थित होटल मौर्य के सामने से बच्चे को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस बच्चे को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को परिजनों को सौंपा ।

बच्चे के पिता ने पुलिस टीम को इस बेहतर प्रयास के लिए धन्यवाद कहा तथा फरीदाबाद पुलिस के सफल पुलिसिंग के लिए आभार जताया।

No comments :

Leave a Reply