HEADLINES


More

पंजाब अग्रवाल समाज व भारत विकास परिषद संस्कार द्वारा लगाए गए टीकाकरण शिविर में 380 लोगों को लगा टीका

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 6 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पंजाब अग्रवाल समाज व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वाधान में चौथा कोरोना टीकाकरण शिविर तेरापंथ भवन सेक्टर-10 पर लगाया गया। शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र् गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर पंजाब अग्रवाल समाज से रान्तीदेव गुप्ता, राजिंदर गर्ग, बनवारी लाल गर्ग,अवतार मित्तल, भार


त विकास परिषद संंस्कार शाखा से अमर बंसल छाडिय़ा,अनूप गुप्ता, विनिता गुप्ता, गौरव गर्ग, सुनीता रानी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया। इस शिविर में 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के 380 लोगों को पहली और दूसरी कोरोना वेक्सीन की डोज दी गई। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पूरे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के कई शिविर लगाए जा रहे हैं। आयोजक मंडल के रांतिदेव गुप्ता व अमर बंसल छाडिय़ा ने सभी लोगों से अपील की है कि आज यह महामारी काफी हद तक कम हुई है, लेकिन अभी भी हमें जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी है। मास्क जरूर पहनना है,   भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना है,दो गज की दूरी बनाकर रखनी है। इस अवसर पर सतीश गर्ग, विनेश अग्रवाल, अरूण बजाज, संजीव शर्मा, अमर खान, रोशन लाल सुनील गर्ग, सुरेन्द्र जगा, प्रमोद टिबड़ेवाल, टीकम सिंह कैलाश शर्मा, नीरज जगा, नुपुर बंसल, पूनम गर्ग, रमा सरना, संदीप मित्तल, धनजंय बंसल, तेरापंथ भवन से रोशन लाल बोरड मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply