HEADLINES


More

नगरपालिका कर्मचारी संघ ने 27 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करने की तैयारिया शुरू की

Posted by : pramod goyal on : Monday 26 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम 26 जुलाई -  


नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने 27 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करने तथा 17 अगस्त को हाथों में काले झंडे लेकर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन करने की तैयारिया शुरू कर दी है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए आज संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के नेतृत्व में तथा  गुरुग्राम  जिला प्रधान राजेश की अध्यछता में नगर निगम गुरुग्राम, जोन 1 के कर्मचारियों की एक सभा  कादीपुर सामुदायिक भवन में की तथा जोन 2 के कर्मचारियों की सभा सैक्टर 5 के सामुदायिक भवन में आयोजित  कर चलाया जन जागरण अभियान आंदोलन की शुरुआत में प्रदेश के 40 हजार कर्मचारी 30 जुलाई को सभी पालिका सचिवओ,नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों एवं नगर निगमों के आयुक्तों के कार्यालयों पर प्रदर्शन कर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के नाम सोपेंगे आंदोलन का नोटिस एवं मांग पत्र।

नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सफाई कर्मचारियों के नाम पर नेता गिरी करने वाले विभिन्न मंचों व विभिनन संघो  व अन्य संगठनों तथा सफाई कर्मचारी आयोग से अपील की है कि यदि वह सफाई कर्मचारियों के हितेषी है तो सफाई कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ  एवं उनकी मांगों के लिए किए जाने वाले संघर्ष का समर्थन करें। श्री शास्त्री ने कहा कि संघ निम्नलिखित मांगों-:  ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई कर्मचारियों, सीवर मैनो  को विभाग के रोल पर करने तथा समान काम समान वेतन देने, 2 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सफाई एवं सीवर  के कार्य को राष्ट्रीय श्रम घोषित कर सफाई कर्मचारी व सीवर मैनो को तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के समान वेतन  देने व तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति करने, डोर टू डोर, वर्क आउटसोर्स, ओ एन्ड एम, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व अन्य ठेको में लगे सीवर व सफाई कर्मचारियों को 24 हजार रुपये वेतन देने तथा प्रति वर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने, डीए बहाल करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने तथा 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 के समझौते के अनुसार कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रितों को 50 लाख रुपये विशेष आर्थिक सहायता राशि देने, 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने व अन्य मानी गई मांगों के पत्र जारी न करने के खिलाफ  व सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ  नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा द्वारा 30 जुलाई को सभी  पालिकाओं के सचिवो तथा नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों व नगर निगमो के आयुक्तों के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के नाम आंदोलन का नोटिस देंगे तथा 17 अगस्त को हाथो में काले झंडे लेकर शहरों के मुख्य मार्गों पर रोष प्रदर्शन करेंगे, 27 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर एक दिन की हड़ताल करेंगे उक्त सभी आंदोलनों की तैयारियों में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की टीमें जुट गई है।   सभा में उपस्थित  कर्मचारियों  को संबोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, संघ के राज्य सचिव नरेश मलक्ट, प्रदेश प्रवक्ता बसंत कुमार व इकाई प्रधान राम सिंह  ने हरियाणा सरकार पर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के साथ विश्वासघात करने एवं वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने एक तरफ  तो प्रदेश के नगर निगमो में सीवर मैनो की नियमित नियुक्तियां बंद कर दी हैं। वही ठेकेदारी में सीवर मैन कर्मचारी लगाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। वही सफाई कर्मचारियों का भी ठेकेदार जमकर शोषण कर रहे कर्मचारियों की गैरकानूनी छटनी, ईएसआई, ईपीएफ. घुटाले ,कम वेतन देना सरकार के भ्र्ष्टाचार मुक्त प्रशासन की पोल खोल रहा हैं।  
कर्मचारी सभाओ  में अन्य के इलावा   नगर निगम गुरुग्राम के नेता सौरभ बालगोहेर, सुरेंद्र बालगुहेर, नरेश चकरपुर, राजू, ज्ञान बंधवाड़ी, भारत,कैलाश संगेलिया,सलेश, बिनोद लुखड्ड, नसीब,सम्मी, कैलास, अरविन्द, मोनू,सजित, महिला नेता सुशीला, सरोज बाला, ममता, कांता, आदि भी शामिल थे।

No comments :

Leave a Reply