HEADLINES


More

निगम के अधीन आये 24 गांवों के 57 सफाई कर्मचारी, 20 चौकीदार व लगभग 40 टुबेल ऑपरेटरों को नहीं मिला 6 माह से वेतन

Posted by : pramod goyal on : Friday 2 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 2 जुलाई -


 1 जनवरी 20 21 को हरियाणा सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद नगर निगम के अधीन आये 24 गांवों के 57 सफाई कर्मचारी, 20 चौकीदार व लगभग 40 टुबेल ऑपरेटरों को नहीं मिला 6 माह से वेतन नगर निगम व पंचायत विभाग के अधिकारी के बीच रिकॉर्ड आदान प्रदान करने की कार्रवाई के चलते ये कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान देवी राम, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार बालगोहर,  नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान गुरचरण खण्डिया, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव बलबीर सिंह बालवीर बालगोहर व हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान दिनेश पाली ने नगर निगम प्रशासन को जल्द वेतन देने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 8 जुलाई तक 57 ग्रामीण सफाई कर्मचारियों, 20 ग्रामीण चौकीदारों व लगभग 40 टुब्बेल ऑपरेटरों का वेतन नहीं दिया तो नगरपालिका कर्मचारी संघ व हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन मिलकर नगर निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगी। यह निर्णय आज दोनों संगठनों की संयुक्त रूप से बीके चौक स्थित नगर निगम यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया । शास्त्री व देवी राम ने बताया कि 1 जनवरी 20 21 को हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी कर नहर पार क्षेत्र के 24 गांव नगर निगम निगम मैं शामिल  कर दिए थे इन गांवों की चल अचल संपत्ति सहित पंचायतों के अधीन कार्य करने वाले सभी कर्मचारी भी नगर निगम के अधीन कर ने आदेश भी सरकार ने कर दिए  है ।1 जनवरी से ही यह कर्मचारी लगातार गांव की सफाई व्यवस्था चौकीदारा व टुब्बेलो का संचालन कर रहे हैं, और अपने वेतन की मांग को लेकर सभी जिला प्रशासन अभी पंचायत विभाग तो कभी नगर निगम के चक्कर काट रहे है लेकिन 6 महीने से इस जिले का कोई भी अधिकारी इन कर्मचारियों की सुध लेने को तैयार नहीं है। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के नेताओं व हरियाणा सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं द्वारा नगर निगम अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको पंचायत विभाग द्वारा इन कर्मचारियों का रिकॉर्ड सुपुर्द नहीं किया गया है वही पंचायत अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कर्मचारियों की सूची सहित अन्य रिकॉर्ड नगर निगम को भेज दिया है लेकिन नगर निगम के अधिकारी रिकॉर्ड ना भेजने का बहाना बनाकर कर्मचारियों का वेतन देने की कार्यवाही में लापरवाही कर रहे। श्री शास्त्री ने बताया कि पिछले 6 माह से वेतन न मिलने के कारण लगभग दो दर्जन कर्मचारियों का बिजली का मीटर काट दिये गये है। दुकान दुकानदारों ने राशन देने से मना कर दिया है और बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं भरी जा रही हरियाणा सरकार के मुताबिक प्रदेश के सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धा है और कोरोना योद्धा भूखे मरने को मजबूर हो रहे हैं ।श्री शास्त्री ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज,  महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग  से अपील की है कि इस संदर्भ में तुरंत प्रभाव से हस्तक्षेप कर इन गरीब कोरोना योद्धाओं को इनका वेतन दिलवाए ताकि कर्मचारी अपने परिवार को भूखा मरने से बचा सके । यदि 8 जुलाई तक इन कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया तो नगर निगम मुख्यालय पर दोनों यूनियन  संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगी।

No comments :

Leave a Reply