HEADLINES


More

पुलिस ने चार साल के खोये हुए बच्चे को कुछ ही घंटे में माँ से मिलाया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 27 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः- आज बल्लभगढ़ के बस स्टैंड पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी खट्टर चौक पर ड्यटी कर रहे थे। इसी दौरान इनकी नजर एक लावारिस बच्चे पर गई। बच्चा रो रहा था। पुलिस बच्चे के पास पहुँची और बड़े प्यार से उसका पता-ठिकाना जानना चाहा। रोता बच्चा पुलिस को कुछ बताने में असमर्थ दिखा। पुलिस बच्चे को अपने चौकी ले आई।

पुलिस ने बच्चे को खाने को बिस्किट देते हुए पुलिस उस बच्चे को सा

थ लेकर मार्केट में उसके अभिभावक को ढूँढने लगी।
अचानक एक महिला सामने आयी और उसने बच्चे की माँ के रूप में पुलिस को अपना परिचय दिया। बच्चा अपनी माँ को देखते ही पहचान गया।

बच्चे की माँ ने बताया कि वह झाड़सेतली की रहने वाली है और अपने तीन बच्चों को साथ लेकर सामान खरीदने बाजार आई थी। इसी बीच एक बच्चा बिछड़ गया। 

पुलिस माँ को बच्चा सुकशल सौंपने लगी तो बच्चा मां से नाराज हो गया और नाराजगी दिखाते हुए माँ से कुछ कदम दूर हो गया। बच्चा अपनी माँ से बार-बार कह रह था कि पुलिस अंकल अच्छे हैं, आप तो मुझे अकेला छोड़ के चली गयीं थी।

वहाँ मौजूद सभी लोग भावुकता के साथ हँसने लगे। बच्चे को पाकर उसकी माँ ने फरीदाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply