HEADLINES


More

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ,खेल में हार जीत कोई माईने नहीं रखता : गंगेश तिवारी

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 20 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद :  सेक्टर 22 शोतोकॉन कराटे ट्रेनिंग सेंटर में कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोमोशन अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सोम राजन समाज सेवी मौजूद थे। ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी,मुख्य कराटे कोच मुकेश यादव,जिला खेल कराटे संग फरीदाबाद के अध्यक्ष सलमान अली ,मा


स्टर प्रिंस ,कराटे कोच गीता गिरी, मास्टर रामदयाल ने ने खिलाड़ियों का टेस्ट लिया और आत्म सुरक्षा से जुड़ी बारीकियों को अवगत कराया और विजेता खिलाड़ियों को बेल्ट देकर सम्मानित किया

खिलाड़ियों का टेस्ट फेडरेशन के मुख्य तकनिकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को महत्वपूण टिप्स दिए और कहाकि कराटे जहां आत्म सुरक्षा के लिए अच्छा है वही इस खेल से जुड़ कर खिलाडी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है।खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत कोई माईने नहीं रखता। उन्होंने बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों को टेस्ट के दौरान काता कुमिते व कीहोन के बारीकियों से अवगत कराया गया। 
टेस्ट के दौरान उत्तम मिश्रा ने प्रोविजनल ब्लैक बेल्ट,अमित, सूरज, सिमरन राघव ,अन्नू कुमारी,चंदन,निधि राठौर,नितिन राठौर,अनुराग ने अपने कला के प्रदर्शन के आधार पर येलो बेल्ट पर कब्जा जमाया  

No comments :

Leave a Reply