HEADLINES


More

एस्कॉर्ट कंपनी ने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु भेंट किए हेल्थ केयर मेडिकल उपकरण

Posted by : pramod goyal on : Sunday 20 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 20 जून। एस्कॉर्ट कंपनी लिमिटेड फरीदाबाद की ओर से कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कई प्रकार के हेल्थ केयर मेडिकल उपकरण आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल के


राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ को उनके निवास स्थान पर उपायुक्त यशपाल की प्रमुख उपस्थिति में भेंट किए गए। एस्कॉर्ट कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निखिल नंदा के दिशा- निर्देशानुसार भिजवाए गए लाखों रुपए की राशि के इन उपकरणों में पल्स ऑक्सीमीटर, स्ट्रीमर, डिजिटल थर्मोमीटर , उच्च रक्तचाप जांच मशीनें, इम्यूनिटी सिस्टम डिस्पोजेबल फेस मस्क तथा एन- 95 मस्क शामिल थे। उल्लेखनीय है कि एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की टीम ने मुख्य रूप से शामिल सीईओ शेनू अग्रवाल , एचआर हेड अमित सिंगल ग्रुप सीएफओ भरत मदान द्वारा इस कार्य को मूर्त रूप दिया गया है। कंपनी की ओर से कारपोरेट अफेयर्स ग्रुप हैड मेजर तनुल सिंघल तथा अतुल जामवाल ने उक्त मेडिकल उपकरण सामग्री आज यहां  अजय गौड़ को भेंट की,  इस अवसर पर अजय गौड़ ने एस्कॉर्ट कंपनी द्वारा सीएसआर फंड के तहत प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए दी जाने वाली इस राहत सामग्री को भेंट करने पर कंपनी  प्रबंधन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की करो ना एक विश्वव्यापी आपदा है और प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना होगा । उन्होंने कहा कि आपदा के समय में कारपोरेट कंपनियों द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से मदद की गई है । उन्होंने इस सामग्री को उपायुक्त यशपाल को सौंपते हुए कहा कि वे इस राहत सामग्री को डिस्ट्रिक्ट फार्मेसी स्टोर में जमा करवाने के माध्यम से उपयुक्त एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल  ने भी एस्कॉर्ट कंपनी प्रबंधन का आभार प्रकट करते हुए अजय गौड़ को आश्वस्त किया कि विधिवत रूप से यह सामग्री शीघ्र ही जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा दी जाएगी।

No comments :

Leave a Reply