HEADLINES


More

सरकारों ने स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत नही किया तो हालात होंगे पहले से खराब -

Posted by : pramod goyal on : Friday 25 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 25 जून(             ) सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश मैं कोविड 19 वायरस की दूसरी लहर में 18 जून तक कोविड वायरस से करीब 3करोड़ लोग संक्रमित हुए तथा 3लाख 83 हजार लोगों की हुई मौत ।वही वैज्ञनिको ओर विशेषज्ञों ने जल्द ही तीसरी लहर आसंका जताई है यदि केंद्र व राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत नही किया तो हालात होंगे पहले से खराब यह बात आज सेक्टर 12 में जिला उपायोक्त कार्यालय पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व जन स्वास्थ्य अभियान हरियाणा के आहावान पर किए गए प्रदर्शन मैं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुऐ कही।आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान अशोक कुमार ने की तथा मंच का संचालन हरियाणा अध्यापक संघ के जिला प्रधान मास्टर भीम सिंह ने किया।प्रदशन को विशेष तौर से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, हरियाणा बिजली वितरण निगम वर्कर्स यूनियन के सर्कल सचिव कृष्ण कुमार ,हरियाणा रोड वेज  वर्कर यूनियन के नेता रविन्दर नगर, पशुपालन विभाग के नेता राजबेल देशवाल  , मैकेनिकल वर्कर यूनियन रजि0 41 के जिला प्रधान अतर सिंह केशवाल,   हुड्डा वर्कर यूनियन के नेता नरेश कुमार ने सम्बोधित किया । प्रदर्शन के बाद एस. डी. एम. परमबीर चहल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य सेवाओं मौलिक अधिकार मैं शामिल करने,स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने,  जीवन रचक दवाइयों का पर्याप्त मात्रा मैं इंतजाम करने, ठेका प्रथा समाप्त कर सभी एन. एच. एम. आउटसोर्सिंग पालिसी मैं लगे सभी प्रकार के कर्मचारियों तथा आसा वर्करों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देने,जनसख्या के अनुपात मैं मैडिकल व पैरामेडिकल तथा स्पोर्टिंग स्टाफ के पद सृजित कर नियमित भर्ती करने, की मांग की है।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाण के जिला प्रधान अशोक कुमार व जिला सचिव बलवीर सिंह ने सरकार को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश सभी विभागों के पक्के  कर्मचारियों का जनवरी 2020 से अब तक 2500 करोड़ रुपये का नुकसान किया है वही विभिन्न - विभिन्न विभागों मैं ठेकेदार पुराने कर्मचारियों की छटनी कर नए लोगो को पैसे लेकर भर्ती कर रहे हैं इसको सर्व कर्मचारी संघ बर्दास्त नही करेगा  छटनी किये गये कर्मचारियों को डुयूटी पर वापिस लेने ,ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने व स्वाथ्य के ढांचे को मजबूत करने की माको लेकर 30जून को जिला चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किये जायेंगे । उन्होंने एस. डी. एम. को गोल्डफील्ड मैं ठेकेदार दुवारा पैसे लेकर की ज रही भर्ती को रोकने व पुराने कर्मचारियों को डुयूटी पर लेने की मांग करते हुए जिला उपयोक्त के नाम ज्ञापनभी  सौंपा  आज के प्रदर्शन को अन्य के इलावा सर्व कर्मचारी संघ के नेता रमेश चंद तेवतिया, करतार सिंह,जगदीश चंद, टीका राम शर्मा,कल्लू प्रधान,दिनेश कुमार धर्मवीर वैष्णव, संजू,अजित ,जिले सिंह, सोनू सोया,नीरज दर्शन सोया, ढकोलिया,दिनेश फोगाट,राकेश चिंडालिया,इंद्रा,मास्टर केशव 


No comments :

Leave a Reply