HEADLINES


More

बी पी टी पी कंपनी की तरफ से जरनल मैनेजर प्रेमचंद नरवत ने एक चेक ₹516840/- का वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरजिंदर सिंह जी को सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Monday 28 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 28 जून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कला में कोविड-19 की दूसरी लहर में जिन कमियो के कारण मरीजों को दिक्कतें आई । भविष्य में तीसरी लहर में कोई दिक्कत न आए । उसकी तैयारी को लेकर सुधारीकरण का कार्य चल रहा है । उसी कड़ी में आज बी पी टी पी कंपनी की तरफ से जरनल मैनेजर प्रेमचंद नरवत ने एक चेक ₹516840/- (पांच लाख सोलह ह


जार आठ सौ चालीस) का दान स्वरूप वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरजिंदर सिंह जी को सौंपा । उनके साथ वरिष्ठ उपमहापौर चौधरी देवेंद्र व जिला पार्षद चेयरमैन विनोद चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित हुऐ थे। इस राशि से हॉस्पिटल में "क्यू लेस टोकन सिस्टम विद सॉफ्टवेयर" स्थापित किया जाएगा। डॉक्टर हरजिंदर सिंह व डॉ वंदना दहिया ने पौधे देकर देवेंद्र चौधरी जी, विनोद चौधरी जी व प्रेमचंद नरवत जी का स्वागत किया । इस कार्य के लिए समाजसेवी सत्यपाल नरवत का विशेष सहयोग रहा हैं जिनके माध्यम से बी पी टी पी कंपनी से संपर्क बनाया गया । वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी व जिला पार्षद चेयरमैन विनोद चौधरी के सहयोग से हॉस्पिटल में काफी कार्य कराया जा चुका है और अभी सिविल वर्क चल रहा है दूसरी लहर में कोविड-19 के 25 बेड की व्यवस्था की गई थी और अब हॉस्पिटल में 100 बेड तक की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है । ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द ही स्थापित किया जाएगा । तथा वेंटीलेटर की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी । डॉक्टर हरजिंदर ने बताया कि कम स्टॉफ होने के बावजूद भी कोविड-19 के मरीजों को कोई दिक्कत नहीं आई । और अब वैक्सीन और टेस्टिंग में लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी । इस मौके पर डॉ. अनूप, डॉ. वंदना दहिया, डॉ.  गजेंद्र अधाना, डॉ. सोनम अरोड़ा व स्टॉफ भी उपस्थित था।  गांव के मोजिज लोग रणवीर सिंह, जगदीश, बलजीत सिंह, रतन सिंह, राकेश, कमल सिंह, किशन सिंह, मोहनलाल, भजनलाल, हरीश (कालू), चंद्रवीर शर्मा आदि उपस्थित थे इस मौके पर गांव के लोगों ने वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी के समक्ष मांग रखी कि हमारे गांव के हॉस्पिटल का दर्जा बढ़ाकर सब डिविजनल लेवल का किया जाए और डॉक्टरों व स्टाफ की कमी को पूरा कराया जाए।

No comments :

Leave a Reply