HEADLINES


More

आज से मंदिरों में हुआ भजन कीर्तन शुरू, 50 भक्तजन ही कर सकते हैं एक साथ पूजा अर्चना

Posted by : pramod goyal on : Monday 28 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सरकार ने लाॅकडाउन की अवधि को बढाकर 5 जुलाई तक कर दिया है लेकिन इस बार विशेष छूटें भी दी गई हैं, पिछले हफते तक मंदिरों को सिर्फ खोलने की अनुमित थी मगर इस हफते से मंदिरों में 50 भक्तजन भी मौजूद रह सकते हैं। सरकार के


इस फैंसले पर मंदिर प्रशासन ने धन्यवाद किया है और कहा है कि देर से ही सही मगर मंदिरों में भक्तों को आने की अनुमति तो मिली। अनुमति मिलते ही आज पहले ही दिन मंदिर में पूजा पाठ और भजन कीर्तन जैसे दृश्य भी देखने को मिले, भक्तों ने उचित दूरी की पालना करते हुए अपने भगवान की पूजा अर्चना की।

 सिद्वपीठ हनुमान मंदिर के महंत आचार्य लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से मांग भी की थी कि मदिरालयों की तरह मंदिरों को भी खोलने की अनुमति देनी चाहिये।

वहीं भक्तों की माने तो लंबे समय के बाद मंदिर में प्रवेश कर प्रभु की अराधना करने का मौका मिला है, बहुत खुश हैं। मगर दुर्भाग्य है कि इस देश में मदिरालय बिन शर्तों के खोले जाते हैं और मंदिर शर्ताें के साथ।

No comments :

Leave a Reply