HEADLINES


More

टिपरचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की जैन कॉलोनी में बनाई जाने वाली करीब 4 गलियों के कार्य का शुभारंभ कराया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 29 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बडे भाई टिपरचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की जैन कॉलोनी में बनाई जाने वाली करीब 4 गलियों के कार्य का शुभारंभ कराया।  ये गलियां लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएंगी। गलियां लगभग 20 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगी।



वार्ड नंबर 38 बल्लभगढ़ की जैन कॉलोनी में लगभग गलियां आरएमसी से बनाई जा चुकी है वहीं अब सभी गलियों को आरएनसी बनाया जाएगा।  इसी कड़ी में आज 4 गलियों को आरएमसी बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा ने स्थानीय लोगों के हाथों नारियल तुड़वाकर गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। कॉलोनी वासियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार जताया । उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ की कायाकल्प हो चुकी है ।  भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ से विधायक और हरियाणा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा दिन-रात बल्लभगढ़ की जनता की सेवा में लगे हैं यही कारण है कि आज बल्लभगढ़ की सुंदरता को चार चांद लगे हैं।। बल्लभगढ़ के सभी रास्ते पक्के हो चुके है शहर को हरा-भरा करने के लिए हजारों पेड़ बल्लभगढ़ में लगाए गए।इस मौके पर वार्ड 38 से पारस जैन, सुभाष बंसल,गुलशन बंसल ,सुमित जैन, धर्मचंद जैन मास्टर ऋषिपाल,चौधरी संतराम, राजीव भड़ाना ,सुभाष बजाज ब्रीजलाल शर्मा,कौशल शर्मा,चंद्रेसन, अशोक शर्मा सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply