HEADLINES


More

वाणिज्य विभाग द्वारा एम0एन0सी0 प्लेसमेंट हेतु आॅनलाईन वेबीनार का आयोजन।

Posted by : pramod goyal on : Saturday 19 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


पं0 जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग द्वारा आज दिनंाक 19.06.2021 को विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन हेतु डछब् ;डनसजप छंजपवदंस ब्वउचंदल द्धश्रवइ च्संबमउमदज पर आॅनलाईन ;ॅमइपदंतद्ध वेबीनार का आयोजन किया गया। डाॅ0 महेन्द्र कुमार गुप्ता प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम का षुभारम्भ करते हुए विद्यार्थियों की सहभगिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीती कपूर एवं सहायक प्रवक्ता श्रीमती कल्पना ने अपने कुषल नेतृत्व में की। डाॅ0 लीना षर्मा वरिश्ठ प्रवक्ता सह-संयोजक के रूप में उपस्थित रहीं तथा विद्यार्थियों को नेषनल व मल्टीनेषनल कम्पनियों में भिन्न-भिन्न प्रकार की प्लेसमेंटों से अवगत करवाते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर यू0जी0 व पी0जी0 कक्षाओं के विद्यार्थियों ने लाभ उठाते हुए कार्यक्रम में बढ-चढ कर अपनी रूचि दिखाई। कार्यक्रम के वक्ता श्री तनवीर जी ने डछब् ;डनसजप छंजपवदंस ब्वउचंदल द्धश्रवइ च्संबमउमदज के बारे में छात्र-छत्राओं को बहुत से तथ्यों से अवगत करवाया और बताया की इस कम्पटीषन दौर के माहौल में किस प्रकार नौकरी पाने में सक्षम हो सकते है। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का पूरा आन्द उठाया तथा सभी विद्यार्थियों ने षालीनता तथा  अनुषासन बनाते हुए कार्यक्रम के सफल संचानल में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ता श्री पवन षर्मा, श्री नीरज, श्री भगीरथ, श्रीमती उर्मीला पुशकर, कु0 सीता डागर, तथा श्रीमती निधि गुप्ता आदि प्रवक्ताओं ने अपना पूर्ण योगदान दिया।


 


No comments :

Leave a Reply