HEADLINES


More

बॉक्सर अनुपमा ने एक बार फिर अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया

Posted by : pramod goyal on : Monday 31 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब, सेक्टर 10, की लड़की ने एक बार फिर अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर अनुपमा ने 25 मई से 31मई दुबई में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया। अनुपमा के बॉक्सिंग कोच राजीव गोदारा ने बताया की इस चैंपियनशिप में एशिया के सभी देशों


ने भाग लिया तथा इसमें भारत की दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम ने भी भाग लिया लेकिन उन्हें भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा तथा ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली पूजा बोरा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया । लेकिन अनुपमा ने फाइनल फाइट में 3:2 के स्कोर से कजाकिस्तान की बॉक्सर से हार का सामना करना पड़ा। अनुपमा के कोच राजीव गोदारा ने बताया अनुपमा अपनी बहन के साथ पलवल से ट्रेन में फरीदाबाद सेक्टर 10 के.एल.मेहता स्कूल मैं स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब मैं प्रैक्टिस करने आती थी लेकिन वह अब दो साल से इंडिया गेम में है ।पलवल जिले की यादुपुर गांव की रहने वाली है तथा इनके पिता सुरेश एक कंपनी में कर्मचारी हैं।इससे पहले भी अनुपमा कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रचम लहरा चुकी है। अनुपमा तीन बार नेशनल चैंपियन होने के साथ-साथ पिछले साल हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बी कांस्य पदक जीता था और इसी के साथ साथ उन्होंने साइबेरिया मे हुई गोल्डन ग्लोब्स बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक तथा बुलगेरिया मे हुए इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर का गढ़ माना जाता है क्योंकि इस क्लब को ओलंपियन तथा अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ.राजीव गोदारा के द्वारा चलाए जा रहा है और इस क्लब में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को निकाला है तथा रेलवे ,पुलिस, आर्मी मे अपने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे में सरकारी नौकरी भी दिलवाई है।

No comments :

Leave a Reply