HEADLINES


More

कोरोना आपदा में प्रशासन के साथ खड़े रहे हैं उद्योगपति व व्यापारी: यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Sunday 16 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 *फरीदाबाद, 15 मई।* उपायुक्त यशपाल ने कहा कि उद्योग व व्यापार हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और कोरोना आपदा के दौरान सभी उद्योगपति व व्यापारी प्रशासन के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभी हमें कुछ दिन और लॉक डाउन की सख्ती करनी पड़ेगी। ऐसे में जिला प्रशासन की सभी उद्योगपतियों में व्यापारियों से अपील है कि वह को


विड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त यशपाल रविवार को शहर के सभी व्यापारियों वे औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रूबरू थे। उपायुक्त यशपाल ने वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि फरीदाबाद जिला के सभी उद्योगपति व्यापारी हमेशा प्रशासन की मदद के लिए खड़े रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले लॉकडाउन में भी सभी लोगों ने मिलकर हमें इस आपदा से निकाला था और इस वर्ष भी सभी का बेहतरीन सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाजारों में कुछ जरूरी दुकानों को निश्चित समय के लिए खोलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय की बात और है और सभी स्थितियां सामान्य होने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कुछ उद्योगपतियों द्वारा जरूरी उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई बहाल करने की मांग पर कहा कि अभी अस्पतालों में व जरूरतमंदों के पास ऑक्सीजन सप्लाई सामान्य है। उन्होंने कहा कि जरूरी उद्योगों में ऑक्सीजन सप्लाई पर फैसला कुछ समय बाद लिया जाएगा और यह उच्च स्तर का फैसला होता है। उन्होंने कहा कि अभी संक्रमण के मामले अवश्य कम हुए हैं लेकिन खतरा टला नहीं है। कपड़ा मार्केट सहित कुछ अन्य व्यापारी प्रतिनिधियों की मांग पर उपायुक्त ने कहा कि अभी हमें कुछ दिन और प्रशासन का सहयोग करना है। इस दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद के लिए भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है। उपायुक्त ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी उद्योगपतियों व व्यापारी एसोसिएशनो से उनके सुझाव भी लिए। वीडियो कांफ्रेंस में बीआर भाटिया, रवि वासुदेवा, राजीव भाटिया, राजीव चावला, सुनील गोयल, संजय खनेजा, वेद प्रकाश कुकरेजा सहित सभी औद्योगिक एसोसिएशन जिला व्यापार मंडल व मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

No comments :

Leave a Reply