HEADLINES


More

फ्रंटलाइन वारियर्स धोषित करने आदि मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांध कर विरोध गेट मीटिंग की

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 26 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 26 मई - बिजली कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वारियर्स धोषित करने और मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने आदि मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को सब डिवीजन स्तर पर काली पट्टियां बांध कर विरोध गेट मीटिंग की। ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशनज़ वर्कर यूनियन के आह्वान पर आयोजित इन विरोध गेेेट मीटिंग एवं प्रदर्श


नों में सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में 

स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों, पीटीआई, ग्रुप डी के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों से नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने,डीए व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने,कोरोना बचाव के लिए सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स को टीकाकरण करने व सुरक्षा किट देने की मांग की। 
सब डिवीजन स्तर पर आयोजित गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के वरिष्ठ नेता शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, रामचरण पुष्कर, यूनिट कमेटी के प्रधान दिनेश शर्मा,भूप सिंह, रमेश चन्द्र तेवतिया,भूप सिंह कौशिक व करतार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण में अभी तक करीब 50 बिजली कर्मचारी मौंत के मूंह में जा चुके हैं और हजारों की संख्या में संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी बिजली कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वारियर्स धोषित नहीं किया जा रहा। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। विरोध गेट मीटिंग को गिरीश कुमार राजपूत, देवेंद्र त्यागी, असरफ अयूब, यूनिट सचिव, दिगम्बर सिंह, सतबीर गुज़र यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान, धर्मेन्द्र तेवातिया,  यूनिट सह सचिव, संजय राठौर,  रामकेश , नवाब खान, देवेंद्र, संजय,   आदि  ने सम्बोधित किया

No comments :

Leave a Reply