HEADLINES


More

गोवा हॉस्पिटल में 26 कोरोना मरीजों की मौत

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 11 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पणजी : 

गोवा सरकार की ओर से संचालित गोवा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिट


ल (GMCH) में सुबह 26 कोराना मरीजों की मौत हो गई. गोवा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विश्‍वजीत राणे ने मंगलवार को यह जानकारी देते दी. उन्‍होंने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच हाईकोर्ट से कराई जानी चाहिए. राणे के अनुसार, इन मरीजों की मौत देर रात दो बजे से सुबह छह बजे के बीच हुई ‘‘ जो कि एक तथ्य'' है, लेकिन मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं है.GMCH का दौरा करने वाले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था,'मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और जीएमसीएच में कोविड- 19 वार्ड तक इसकी आपूर्ति के बीच अंतर से रोगियों को कुछ समस्याएं हुई हैं.' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. 

दूसरी ओर, राणे ने पत्रकारों से बात करते हुए सोमवार को GMCH में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी की बात स्वीकार की. मुख्यमंत्री के GMCH दौरे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ' हाईकोर्ट को मौत के उचित कारणों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए. HC को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में white paper (श्‍वेतपत्र) तैयार करना चाहिए, जिससे चीजें दुरुस्त करने में मदद मिलेगी.'

No comments :

Leave a Reply