HEADLINES


More

बिजली निगम ने बिना सिक्योरिटी राशि करंट बिल लेनेे के आदेश जारी कर दिए

Posted by : pramod goyal on : Monday, 12 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,12 अप्रैल।


सेक्टर 3 के नागरिकों द्वारा रविवार देर शाम कैबिनेट मंत्री प.मूलचंद शर्मा के आफिस पर किए प्रदर्शन के बाद बिजली निगम प्रशासन ने बिना सिक्योरिटी राशि करंट बिल लेनेे के आदेश जारी कर दिए हैं। सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, सचिव रतनलाल राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल चहल, राजेंद्र भाटी,एमएल गुप्ता, पलविन्द्र सिंह,ओम प्रकाश शर्मा, रविन्द्र यादव, जितेंद्र ठेकेदार, सुरेन्द्र चौहान, देवराज वर्मा, सुरेश गौतम आदि के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में नागरिक सामुदायिक केंद्र में एकत्रित हुए और वहां से कैबिनेट मंत्री के सेक्टर 8 आफिस तक विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और मंत्री को बढ़ई गई सिक्योरिटी राशि को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद कैबिनेट मंत्री प.मूलचंद शर्मा ने बिजली निगम के अधिक्षण अभियंता नरेश ककड़ और हिसार मुख्यालय के अधिकारियों को फोन करके कहा कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि सिक्योरिटी की राशि अगले साल से किस्तों में ली जाएगी। इसलिए जब तक इसके लिखित आदेश नहीं आते तब तक बिना सिक्योरिटी राशि करंट बिल की राशि स्वीकार की जाए। ताकि निगम की बकाया राशि न बढ़े और उपभोक्ताओं पर सरचार्ज न लगे। मंत्री के आदेशों के बाद एसई ने सभी चारों एक्शन को आदेश जारी कर दिए। जिसके अनुसार सोमवार को बिना सिक्योरिटी राशि के करंट बिल का भुगतान किया गया। फैडरेशन ने दो टूक कहा कि जब तक सिक्योरिटी राशि बढ़ाने के निर्णय को वापस नहीं ली जाएगी,तक नागरिकों का संधर्ष जारी रहेगा।


फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से अग्रिम सिक्योरिटी राशि के रूप में गणना के अनुसार मोटी राशि ली जा रही है। वह भी ऐसे समय जब लोग अभी तक पूरी तरह करोना महामारी के दौरान लगे लाकडाउन से हुए भारी आर्थिक नुकसान से उभर नहीं पाए थे,ऊपर से अप्रैल मई के महीनो में बच्चों के एडमिशन, किताब कापी खरीदने, घर में साल भर के अनाज की व्यवस्था आदि आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा अग्रिम सिक्योरिटी राशि के रूप में वसूली जा रही राशि उपभोक्ताओं के जले पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने बताया कि  सेेेक्टर 3 गरीबों का सेक्टर है। यहां पर बसने वाले अधिकतर लोग हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, 36 व 60 वर्ग गज मे बने मकानों में रहते हैं। इन सब की आय सीमित है और यह प्लाट सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिए गए थे। ऐसे में उनसे इन खर्चीले महीनों के दौरान अग्रिम सिक्योरिटी राशि वसूलना इन लोगों के साथ अन्याय होगा। क्योंकि आसमान छूती महंगाई में घर चलाना पहले ही मुश्किल हो रहा है।

प्रदर्शन में राजेन्द्र मास्टर, तेजपाल,प्रमोद राणा, अभिषेक शर्मा, विनय पंवार, मुकेश बेनीवाल, प्रेम नाथ पांडे, मास्टर रमेश,अनिल,के पी सजी, शंकर दास,सुरज आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply