HEADLINES


More

सभी वेंडर,ट्रेडर,डीलर्स ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति को लेकर पूरी तरह सचेत व मुस्तैद रहें - उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Sunday 25 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 25 अप्रैल। जिले मे  ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाले ट्रेडर्स ,वेंडर ,डीलर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि सभी वेंडर,ट्रेडर,डीलर्स  ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति को लेकर पूरी तरह सचेत व मुस्तैद रहें। जिससे आक्सीजन सम्बंधित कॅरोना के प्रभाव से उतपन्न किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से मिलकर निपटा जा सके। उन्होंने संबंधित आक्सीजन ट्रेडर्स , वेंडर्स , डीलर्स को कहा कि ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति हेतु आने वाली किसी भी प्रकार की दिक्क


त के लिए ऐसा होने पर जिला प्रशासन को समय रहते सूचित करें। जिससे समय रहते समस्या का निराकरण कर  आक्सीजन की जिले में आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत  समुचित आपूर्ति को व्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आमजन की सुरक्षा हम सब का नैतिक दायित्व है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए आक्सीजन सप्लाई से जुड़े सभी लोग अपने से जुड़ी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और समय पड़ने पर अपने से संबंधित जिम्मेवारी को समय रहते पूरा करें । उपायुक्त गरिमा मित्तल ने जानबूझकर कर आक्सीजन की समय रहते आपूर्ति न करने व आक्सीजन की ब्लैक करने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस सम्बंध में दोषी पाए जाने वालो को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा और उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायगी। इस अवसर पर स्वस्थ, पुलिस सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


No comments :

Leave a Reply