HEADLINES


More

फ़रीदाबाद जिले में आज 487 नए करोना मरीज़ पाए गए

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 13 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद जिले में आज 487 नए करोना मरीज़ पाए गए और  244 मरीज़ो को स्वस्थ घोषित किया गया। स्वस्थ होने की दर 93.09 % हो गयी है। बीते 24 घंटों में 1 मृत्यु भी हुई है।  फरीदाबाद सहित बल्लभगढ़ में कोरेना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है।  लेकिन इसके प्रति न आम जनता सचेत है और न ही प्रसाशन गंभीर है।  जिसके चलते बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है और


ना ही कोविड नियमो का पालन हो रहा है। 

No comments :

Leave a Reply