HEADLINES


More

दीनबन्धु सर छोटू राम जी की जयंती मनाई गई

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 February 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद (  ) 16 फरवरी !  गाँव खेड़ी कलां में आज ग्रामवासी व किसानो द्वारा रहबरे आजम दीनबन्धु सर छोटू राम जी की जयंती मनाई गई ! जिसमे मुख्य  अथिति जिला पार्षद चैयरमेन विनोद चौधरी थे ! इस मोके पर चेयरमैन विनोद चौधरी ने व मेजर सूबेदार देशराज नरवत ने सर छोटू राम जी की प्रीतिमा पर फूल माला पहनाकर अनावरण किया और सभी उपस्थित समूह को मिठाई बांटी गई! जयंती समाहरो की वयवस्था किसान नेता सत्यपाल नरवत द्वारा की गई ! जयंती में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच जिलेसिंह, पंडित भवानी प्रशाद, राजेंदर सोलंकी, नवल सिंह जिला अध्यक्ष किसान सभा फरीदाबाद, धर्मवीर, राजपाल, महिंदर, कमल सिंह, राकेश, भरतलाल, भुलेराम, प्रभुदयाल, बेदपाल, प्रकाशचन्द, चन्दर सिंह, कृष्ण पहलवान,


जनलाल, लाला, राजेश सोलंकी, पंडित ज्ञानी, रामकिशन, किशन, गिर्राज, तेजपाल, बिंदर, शीशपाल आदि उपस्थित थे ! इस मोके पर किसान आंदोलन में शहीद हुए लगभग 200 किसानो को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई ! इस मोके पर चेयरमैन विनोद चौधरी ने कहा की सर छोटूराम किसी एक बिरादरी के नेता नहीं थे ! वह सर्वसमाज व किसानो के नेता थे उनके कार्यो की सभी जाति के लोग और सभी राजनैतिक पार्टिया प्रशंशा करते है ! चेयरमैन ने उपस्थित लोगो को आस्वस्थ किया की जो कार्य चल रहे है जैसे धर्मशाला व चौपाल आदि के कार्य लगभग दो महीने में पूरा कर लिया जायेगा ! किसान नेता सत्यपाल नरवत ने कहा की सर छोटूराम ने पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री रहते हुए कई कानून किसान हित, मजदुर हित पास कराये ! मंडियों की व्यवस्था करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना, किसानो को कर्ज मुक्त करना, जमीन को कुर्की होने से बचाना, मजदूरों के काम के घंटे तय करना आदि ! किसान नेता सत्यपाल नरवत ने सरकार से अपील की कि किसानो की और अधिक परीक्षा न ले ! सर छोटूराम का अनुशरण करके बातचीत के माधयम से समस्या का समाधान किया जाये जिससे देश को और आर्थिक नुकशान होने से बचाया जा सके!

 

                                                                                                सत्यपाल नरवत

No comments :

Leave a Reply