HEADLINES


More

धरने पर बुजर्ग किसान की मौत, सोनीपत के अस्‍पताल में चूहों ने कुतरा शव

Posted by : pramod goyal on : Friday 19 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़:  सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में शव को लेकर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां किसान आंदोलन में डटे हुए बुजुर्ग राजेंद्र की देर रात संदिग्ध कारणों के चलते मौत हो गई थी. राजेंद्र के शव को सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया था लेकिन हॉस्पिटल के शवगृह में मृतक की आंख-पैर को चूहों द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है. मामले के चलते राजेंद्र के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे सीएमओ और पीएमओ की ओर से कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद भी स्थिति शांत हुई. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और 3


सदस्य कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं.

कृषि कानूनों (Farm laws) को रद्द करने की मांग को लेकर कुंडली धरना स्थल पर एक और बुजुर्ग किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने देर रात उनका शव  अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर के अंदर रखवा दिया, जहां पर शव को चूहों ने कुतर दिया. सुबह ग्रामीण व परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो इसका पता चला. इस पर नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे सीएमओ व पीएमओ ने जांच का आश्वासन दिया, इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.

No comments :

Leave a Reply