HEADLINES


More

विपुल गोयल शहीद लेफ्टिनेंट ऋषभ शर्मा के निवास पर पहुंच परिवार को ढांढस बँधाया

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 31 January 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज  शहीद लेफ्टिनेंट ऋषभ शर्मा के सेक्टर 21स्थित निवास पर पहुंच परिवार को ढांढस बँधाया और शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया था।   

बता दें कि 25 जनवरी को पठानकोट और कठुआ के बीच भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर ध्रुव क्रैश हो गया था। हादसे में फरीदाबाद के सेक्टर 21 निवासी ऋषभ शर्मा शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर ध्रुव टेक ऑफ के दौरान तार से टकरा गया था, जिसके कारण हादसा हुआ। गोयल ने शहीद ऋषभ शर्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करी ओर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीः चरणों मे स्थान देने की बात कही। 

 गोयल ने शहीद ऋषभ शर्मा के नाम पर उसके निवास स्थान की सड़क का नाम रखने का प्रपोजल नगर निगम फ़रीदाबाद को देने की बात कही और  कहा कि भाजपा सरकार इस शहीद परिवार की मदद के लिए साथ खड़ी है ।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि परिवार को कोई भी जरूरत जिला स्तर पर है तो विपुल गोयल स्वयं भी आधी रात शहीद परिवार के साथ खड़ा मिलेगा ।

इस मौक़े पर पार्षद सूरजीत अधाना, सरपंच ज़ोरमल , मयंक चौधरी , दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply