HEADLINES


More

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल 20 से

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 November 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक सराहनीय फैसला लिया है, जिसके तहत वे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर बनेंगे और टीका लगवाएंगें। राज्य में कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल 20 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस पर मंत्री विज ने ट्रायल का पहला टीका लगवाने की पेशकश की है। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि वे खुद पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण कराना चाहते हैं। बता दें कि देशभर के 20 शोध केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल किया जाएगा। करीब 25 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इन सेंटरों में पीजीआईएमएस रोहतक भी शामिल है। कोरोना वैक्सीन ट्रायल के को-इन्वेस्टिगेट डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि मंत्री अनिल विज भी इंजेक्शन लगवाना चाहते हैं और उन्होंने वॉलंटियर बनने की इच्छा जाहिर की है। केंद्र सरकार हरियाणा सरकार को वैक्सीन का ट्रायल करने के आदेश दिए थे।


No comments :

Leave a Reply