HEADLINES


More

हरियाणा के सभी जिलों में होगा सीरो सर्वे - अनिल विज

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 11 August 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज 
ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए अन्य अहम कदम उठाने की घोषणा की है. इसी क्रम में अब हरियाणा के सभी जिलों में सीरो सर्वे कराया जाएगा, जिसके लिए सभी जिलों में नोडल अफसर भी तैनात कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने चंडीगढ़ में सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में होगा सीरो सर्वे कराने का फैसला लिया गया है.
विज ने बताया कि ये एंटीबॉडी टेस्ट है. राज्य के हर जिले में 60 व 40 के अनुपात में रैंडमली सैंपल लिए जाएंगे. इस मुहिम के तहत जहां गांवों में 500 टेस्ट होंगे. वहीं शहरी एरिया में 350 लोगों का टेस्ट कराया जाएगा. टेस्ट के बाद पता लग सकेगा कि कितने लोग कोरोना हो जाने के बाद में ठीक हो चुके हैं.

No comments :

Leave a Reply