HEADLINES


More

आमजन को मास्क पहनने के लिए किया जाएगा प्रेरित, 10 और 11 अगस्त को नहीं काटे जाएंगे मास्क के चालान

Posted by : pramod goyal on : Monday 10 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: 10 अगस्त, 2020: कोरोना की प्रतिदिन बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है जिसके तहत 10 और 11 अगस्त को मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान नहीं काटा जाएगा बल्कि उन्हें मास्क बांटकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए आदेश के तहत सभी थाना प्रभारी, पुलिस चौकी इंचार्ज और यातायात पुलिस द्वारा जनता को मास्क बांटकर प्रेरित करने और साथ ही लोगों को मास्क की महत्वता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार  फरीदाबाद पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाने और मास्क पहनने को प्रेरित करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने 10 और 11 अगस्त को एक विशेष बहु-विभाग अभियान शुरू करने का फैसला किया है। 

हरियाणा के लोगों को फेस मास्क पहनने को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार और मंगलवार चालान फ्री डेज़ (चालान मुक्त दिवस) के रूप में मनाया जाएगा। पुलिस द्वारा मास्क नहीं पाए जाने वाले नागरिकों को कोई चालान जारी नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हे मास्क पहनने की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें एक मास्क मुफ्त प्रदान किया जाएगा। 

उल्लंघनकर्ता को मास्क पहनने के अनिवार्य नियम और कानून के बारे में  के बारे में अवगत कराया जाएगा और मास्क नहीं पहनने के निहित खतरों से भी अवगत कराया जाएगा। 

12 अगस्त, 2020 से मास्क नहीं पहनने के लिए चालान जारी करने की औपचारिक प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो जाएगी।

No comments :

Leave a Reply