//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 4 मई। कोरोना महामारी के दौरान बनी परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों के लिए फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, अरविंद पटेल, यशपाल शर्मा, परम, रूपा आदि समाजसेवियों ने 60 परिवारों को सूखे राशन में आटा, तेल, चावल, चीनी, दाल, हल्दी, साबुन की टिक्की आदि जरूरत का सामान नियर पल्ला गांव अगवानपुर के विनय नगर चौक के जरूरतमंदों को पहुंचाया गया। फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन व उनकी पू
री टीम के प्रयासों ने साबित कर दिया कि कोरोना जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिये वह पूरी तरह सक्षम हैं। जो समाज की सेवा करने के लिये दिन-रात जुटे हुए हैं।
लॉकडॉउन में जब दिहाड़ीदार मजदूरों व अन्य गरीब लोगों को खाने की समस्या आई तो विभिन्न एनजीओ, समाजसेवियों बड़े स्तर पर बीड़ा उठाया हुआ है। शहर की स्लम बस्तियों में भी प्रतिदिन समाजसेवियों द्वारा पका भोजन व सूखा राखन डेली भिजवाया जा रहा है।
री टीम के प्रयासों ने साबित कर दिया कि कोरोना जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिये वह पूरी तरह सक्षम हैं। जो समाज की सेवा करने के लिये दिन-रात जुटे हुए हैं।
लॉकडॉउन में जब दिहाड़ीदार मजदूरों व अन्य गरीब लोगों को खाने की समस्या आई तो विभिन्न एनजीओ, समाजसेवियों बड़े स्तर पर बीड़ा उठाया हुआ है। शहर की स्लम बस्तियों में भी प्रतिदिन समाजसेवियों द्वारा पका भोजन व सूखा राखन डेली भिजवाया जा रहा है।

No comments :