//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। साई धाम, सेक्टर 86, फरीदाबादः कोरोना वैश्विक महामारी व लोकडाउन के कारण देश भर में हजारों प्रवसी मजदूरों के सामने खाने की समस्या हो गई है। सांई धाम संस्था 30 मार्च 2020 से प्रतिदिन 3000 प्रवासी मजूदरों व जरूरतमंद लोगों के खाने की व्यवस्था कर रही है। संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन के 3000 पैकेट के साथ 500 मास्क बना
कर निःशुल्क गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे हैं। साई धाम के अध्यक्ष डाॅ मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साईधाम हमेशा से ही सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करता रहा है और करता रहेगा। आज जब देश मेें वैश्विक महामारी फैली है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लोकडाउन का पालन करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए निर्देशों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने आशा प्रकट कि साई कृपा से शीघ्र कोरोना जैसी महामारी से छुटकरा मिल पाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के अच्छे निर्णय की प्रशंसा की जिसके कारण भारत देश अन्य देशों के मुकाबले मंे कोरोना से काफी बचाव हुआ है।
कर निःशुल्क गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे हैं। साई धाम के अध्यक्ष डाॅ मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साईधाम हमेशा से ही सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करता रहा है और करता रहेगा। आज जब देश मेें वैश्विक महामारी फैली है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लोकडाउन का पालन करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए निर्देशों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने आशा प्रकट कि साई कृपा से शीघ्र कोरोना जैसी महामारी से छुटकरा मिल पाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के अच्छे निर्णय की प्रशंसा की जिसके कारण भारत देश अन्य देशों के मुकाबले मंे कोरोना से काफी बचाव हुआ है।

No comments :