HEADLINES


More

हरियणा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के पेपरों का अंकन घर पर करेंगे शिक्षक

Posted by : pramod goyal on : Thursday 9 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
हरियाणा के सरकारी शिक्षक दसवीं व बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का अंकन कार्य घर पर ही करेंगे। उन्हें उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेने के लिए तय स्थान पर जाना होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं। मेवात, जिले से बाहर तैनात या उपमंडल में अंकन ड्यूटी न लगने वाले शिक्षकों की शिकायतों का भी जल्दी समाधान होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड व्हाट्सएप नंबर जारी करेगा, जिस पर शिक्षकों को अपनी समस्याएं बतानी होंगी।
कोरोना से बंद के कारण इस बार स्थल अंकन कार्य नहीं होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने अंकन कार्य के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है, जिसका संदेश शिक्षकों को मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है। 11 अप्रैल से अंकन कार्य शुरू होगा। शिक्षक इसी दिन अपने अंकन केंद्र से उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेंगे। केंद्र पर प्राचार्य या खंड शिक्षा अधिकारी तैनात होंगे, जो बंडल देने से पहले शिक्षकों का सत्यापन करेंगे।

No comments :

Leave a Reply