//# Adsense Code Here #//
कुरुक्षेत्र. गांव अमीन के नजदीक मुर्गों से भरी गाड़ी को रुकवा खुद को पुलिसकर्मी बता चालान का डर दिखा गाड़ी चालक से तीन युवकों ने पिस्टल दिखाकर पांच हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।थाना केयूके से एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया गत दिवस मूलरूप से हरोट जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश सेक्टर-तीन कुरुक्षेत्र में रह रहे कुलविंद्र सिंह ने थाना केयूके में शिकायत दर्ज करवाई थी सम्पूर्णा फीड्स कंपनी में काम करता है। कंपनी का ब्रोलर इंटीग्रेशन मुर्गों का काम है।
दस अप्रैल की रात उनकी कंपनी की गाड़ी गांव अमीन स्थित एक पोल्ट्री फार्म से मुर्गे लेकर वापस आ रही थी। गाड़ी गांव अमीन चौक के नजदीक पहुंची, तो वहां तीन युवक नाका लगाए खड़े थे। तीनों ने इशारा कर गाड़ी रुकवा ली। युवकों खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे, साथ ही कहा लॉकडाउन में उनकी ड्यूटी यहां लगी है। साथ ही पूछताछ करने लगे, इस समय कहां से गाड़ी लेकर आए हो, लॉकडाउन में गाड़ी नहीं चला सकते, चालान व गाड़ी इंपाउंड का डर दिखाने लगे। तीनों ने उनसे 20 हजार रुपए की मांग
की, शिकायतकर्ता ने बताया जब उन्होंने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया, तो उनमें से युवक जो खुद को एएसआई बता रहा था उसने कान पर फोन लगाया और फिर कहने लगा एसएचओ साहब ने गाड़ी को थाने में लाने को कहा है।दस अप्रैल की रात उनकी कंपनी की गाड़ी गांव अमीन स्थित एक पोल्ट्री फार्म से मुर्गे लेकर वापस आ रही थी। गाड़ी गांव अमीन चौक के नजदीक पहुंची, तो वहां तीन युवक नाका लगाए खड़े थे। तीनों ने इशारा कर गाड़ी रुकवा ली। युवकों खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे, साथ ही कहा लॉकडाउन में उनकी ड्यूटी यहां लगी है। साथ ही पूछताछ करने लगे, इस समय कहां से गाड़ी लेकर आए हो, लॉकडाउन में गाड़ी नहीं चला सकते, चालान व गाड़ी इंपाउंड का डर दिखाने लगे। तीनों ने उनसे 20 हजार रुपए की मांग
उक्त युवक गाड़ी को चला कर कुरुक्षेत्र की तरफ ले गया। जबकि उसके दो साथी स्कूटी पर पीछे-पीछे चलते रहे। आरोपी ने अमीन के नजदीक स्थित गोशाला के पास फिर गाड़ी रोक दी। कहने लगा थाने में जाने के बाद 50 हजार रुपए लगेंगे, अभी यहां 20 हजार रुपए दे दो, इसमें तुम्हारा मामला निपटा देंगे। उस युवक के पास उस समय पिस्टल भी थी। वह बार-बार पिस्टल दिखा डरा रहा था। डर के मारे गाड़ी के चालक ने पांच हजार रुपए आरोपियों को दे दिए। फिर आरोपियों ने यह कहकर छोड़ा दोबारा इस गांव में मत आना। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

No comments :