//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी ड्रोन के द्वारा रखी जायेगी नजर। लॉक डाउन आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई अलग-अलग क्षेत्रों में उड़ाए ड्रोन। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश:-पुलिस आयुक्त। लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी के लिए
अब ड्रोन कैमरे के द्वारा फरीदाबाद जिले के विभिन्न अलग-अलग. भीड़भाड़ वाले इलाकों में नजर बनाए हुए हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने आज एसजीएम नगर, एनआईटी एवं ओल्ड एरिया एवं बाजारों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि ड्रोन की शुरुआत इसलिए की गई है क्योंकि कई जगह शिकायत आई है कि लोग घरों के बाहर बैठते हैं और गलियों में घूमते , और शाम के समय छतों पर झुन्ड बनाकर बैठते हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए - तीसरी आंख ड्रोन से निगरानी रखनी शुरू की है। सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज को लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। फरीदाबाद पुलिस ने आज उपरोक्त एरिया के अंदर करीब 4 ड्रोन से निगरानी शुरू की है।
जो भी कोई ड्रोन कैमरे के अंदर आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
आज पुलिस ने उपरोक्त एरिया के अंदर ड्रोन के द्वारा सर्विलेंस कर लोगों पर नकेल कसने का कार्य शुरू कर दिया है।आदेशों की पालना ना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि बाहर गलियों में ना घूमे, घर के बाहर खड़े होकर पड़ोसियों के साथ झून्ड ना बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का रखें। ध्यान।।

No comments :