HEADLINES


More

हिदायतों की अनुपालना करते हुए मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य करें - संजीव कौशल

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 19 April 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 19 अप्रैल। अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग संजीव कौशल तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पीके दास ने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश में लगे लाॅकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से शुरू हो रहे गेहूं की खरीद का कार्य सभी जिलों में सुचारू रूप से चलाना है। इसके लिए सभी उपायुक्त
कारगर योजना के साथ सोशल सिस्टेंसिंग व अन्य हिदायतों की अनुपालना करते हुए मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य करें। उनके साथ हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जी. गणेशन व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक चंद्रशेखर खरे भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव रविवार को चंडीगढ़ मुख्यालय से विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये उपायुक्तों, एसडीएम व विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अनाजमंडियों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाने वाले किसानों को ही फसल खरीदी जाए। किसानों को मैसेज से सूचना जाएगी कि उन्हें किस तारीख को किस समय फसल लेकर मंडी में जाना है। बिना सूचना के मंडियों में फसल लाने वाले किसानों की एंट्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए प्रत्येक मंडी के गेट पर पुलिस का एक नाका लगा दें, ताकि सोशल सिस्टेंसिंग जैसी हिदायतों की अनुपालना हो सके। इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायतों को भी सूचना दी जाए कि उनके गांव के फलां किसान की फसल की बिक्री फलां तारीख को मंडी में होनी है, ताकि पंचायत के माध्यम से भी किसान को सूचना चली जाए। उन्होंने कहा कि खरीद कार्य के लिए लगाए गए मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया जाए। अगर कोई किसान तय तारीख पर फसल को लेकर मंडी में नहीं जा पाता है तो उसे बाद में दोबारा मंडी में फसल लाने का मौका दिया जाएगा, इसलिए किसान धैर्य का परिचय दें। अब गेहूं व सरसों दोनों फसलें मंडियों में आएंगी। इसलिए प्रतिदिन इनका उठान उचित समय पर सुनिश्चित किया जाए।

No comments :

Leave a Reply